Gautam Gambhir On Suryakumar Yadav: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने जब से टीम इंडिया में कदम रखा है, तब से ही वो फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. सूर्या मौजूदा वक़्त में आईसीसी टी20 रैकिंग में नंबर वन खिलाड़ी हैं. टी20 वर्ल्ड कप में भी वो लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने सूर्या की तारीफ की. उन्होंने कहा कि भले ही उसके पास किसी और भारतीय बल्लेबाज़ जैसी कवर ड्राइव न हो लेकिन टी20 इंटरनेशनल में उसका स्ट्राइक रेट उसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनाता है.


गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, “उसे 360 जैसे नाम नहीं देते हैं. अभी बहुत काम करना है. उसके पास बहुत टैलेंट है. 360, 180 या 1 डिग्री जो भी हो, उससे फर्क नहीं पड़ता. उसके पास खेल है. वह जानता कि वो क्या कर रहा है. जब एक ट्रेडिशनल कोच उसे देखता है तो वह कह सकता है, 'उसके पास एक खुला स्टांस है. वह लाइन से पीछे नहीं आता है.' लेकिन उसे जो मिला है, वो उसमें सफल रहा है. उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट और सभी प्रारूपों में रन बनाए हैं. उम्मीद करता हूं कि उसे टेस्ट क्रिकेट में भी मौका मिल, वो अच्छा करेगा.”


उसके पास बेस्ट कवर ड्राइव तो नहीं लेकिन..


गंभीर ने आगे बात करते हुए कहा, “उसके पास भले ही बाकी भारतीय खिलाड़ियों के जैसी बेस्ट कवर ड्राइव न हो लेकिन उसके पास 180 का स्ट्राइक रेट है, जो बाकी भारतीय खिलाड़ियों से ज़्यादा अहम है.” गंभीर विराट कोहली के बारे मे बात कर रहे थे, ये साफ था. क्योंकि इससे पहले हुए सेगमेंट में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने विराट की कवर ड्राइव को बेस्ट बताया था.


गौरतलब है कि 2022 के टी20 विश्व कप में सूर्यकुमार यादव ने 4 पारियों में 54.66 की औसत से 164 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180 से ज़्यादा का रहा है, जो टी20 क्रिकेट को देखते हुए काफी अच्छा है.


 


ये भी पढ़ें....


Suryakumar और ABD जैसे शॉट्स क्यों नहीं खेलते हैं विराट कोहली? वजह जान खुश हो जाएंगे आप