IPL 2024: गौतम गंभीर ने KKR के प्लेयर्स को दे डाली नसीहत, बोले- ये बॉलीवुड के बारे में...
Gautam Gambhir: गौतम गंभीर आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर के रूप में दिखाई देंगे. उन्होंने सीज़न की शुरुआत से पहले ही खिलाड़ियों को नसीहत दे दी है.
KKR, IPL 2024: आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले ही कई बड़े बदलाव देखने को मिल चुके हैं. पिछले साल तक लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर रहने वाले गौतम गंभीर भी कोलकाता नाइट राइडर्स में वापस आ चुके हैं. अब गंभीर ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही टीम के खिलाड़ियों को कड़ी नसीहत दे दी है. गंभीर का मानना है कि केकेआर बॉलीवुड और पार्टी के बारे में नहीं है.
केकेआर को शाहरुख खान के चलते बॉलीवुड के जोड़ा जाता है. लेकिन गंभीर का मानना है कि केकेआर को लोग मैदान के बाहर की पार्टी के लिए नहीं बल्कि मैदान के अंदर खेले गए शानदार क्रिकेट के लिए जानें. उन्होंने कहा कि ये दुनिया की सबसे मुश्किल लीग है, जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के बहुत करीब है.
'इंसाइडस्पोर्ट्स' के हवाले से गंभीर ने कहा, "मैंने पहले ही दिन साफ कर दिया था कि आईपीएल मेरे लिए गंभीर क्रिकेट है. ये बॉलीवुड के बारे में नहीं है, ये आपके बारे में नहीं है, ये आफटर पार्टी और बाकी चीज़ों के बारे में नहीं है. ये वहां जाकर प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट खेलने के बारे में है और यही वजह है कि मुझे लगता है कि यह दुनिया में सबसे मुश्किल लीग है क्योंकि ये सही क्रिकेट है."
उन्होंने आगे कहा, "बाकी लीग के मुकाबले ये अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के बहुत करीब है और अगर आप सफल फ्रेंचाइज़ी के रूप में पहचान चाहते हैं, तो आपको क्रिकेट फील्ड पर डिलिवर करना होगा. केकेआर को ऑफ फील्ड की चीज़ें के लिए नहीं पहचाना जाना चाहिए. हम क्रिकेट फील्ड पर क्या डिलिवर करते हैं इसलिए उन्हें पहचाना जाना चाहिए."
गंभीर ने दो बार बनाया चैंपियन
गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार गौतम गंभीर की कप्तानी में आईपीएल का खिताब जीता. टीम का पहला खिताब 2012 में आया था. इसके बाद टीम दूसरी बार 2014 में चैंपियन बनी थी. अब एक बार फिर गंभीर की टीम में वापसी हुई है, जिसके बाद देखना दिलचस्प होगा कि उनका 2024 का सीज़न कैसा जाता है.
ये भी पढ़ें...