टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर चार साल के अंतराल के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) लेजेंड्स लीग क्रिकेट में हिस्सा लेंगे. गौतम गंभीर ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वो लेजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलेंगे. गौतम गंभीर भारत के लिए 2007 में टी20 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं.


गौतम गंभीर को बड़े मैचों के प्लेयर के रूप में जाना जाता है. 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में गौतम गंभीर ने 97 रन की बेहतरीन पारी खेली थी और टीम इंडिया को विश्व विजेता बनाया था. इतना ही नहीं 2007 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भी गौतम गंभीर ने 75 रन की शानदार पारी खेली थी. आईपीएल में भी गंभीर का रिकॉर्ड अच्छा रहा और उनकी अगुवाई में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 2012 और 2014 में खिताब जीतने में कामयाब रही.


गौतम गंभीर ने कहा, ''मुझे यह बात बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं लेजेंड्स लीग क्रिकेट में हिस्सा लेने जा रहा हूं. 17 सितंबर से मैं लीग में खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा. मैं क्रिकेट के मैदान पर दोबारा वापसी करने के लिए उत्साहित हूं. मैं लिए क्रिकेट के मैदान पर रहना बेहद गर्व की बात है.''


17 सितंबर से शुरू होगी लीग


लेजेंड्स लीग क्रिकेट के सीईओ रमन रहेजा ने भी गंभीर के खेलने पर खुशी जाहिर की है. रहेजा ने कहा, ''क्रिकेट के मैदान पर गंभीर के योगदान को कौन भूल सकता है. गंभीर ने भारत को वर्ल्ड कप विजेता बनाया है. गंभीर के आने से लेजेंड्स लीग क्रिकेट का अनुभव औऱ शानदार होने वाला है.''


बता दें कि 16 सितंबर को इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जाइंट्स के बीच एक स्पेशल मैच का आयोजन होने जा रहा है. इसके बाद 17 सितंबर से लेजेंड्स लीग क्रिकेट की शुरुआत होगी. इंडिया महाराजा की अगुवाई बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली करेंगे. वहीं वर्ल्ड जाइंट्स की अगुवाई इयोन मोर्गन के हाथों में होगी. 


शानदार प्रदर्शन के बावजूद लंबे समय तक ओपनिंग नहीं कर पाएंगे शुभमन गिल, जानें क्या है वजह