नवदीप सैनी नाम के युवा तेज़ गेंदबाज़ की घातक गेंदबाज़ी की मदद से टीम इंडिया ने पहले टी20 को 4 विकेट से जीत लिया है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 3 मैचों की टी20 सीरीज़ में 1-0 से आगे हो गई है. लेकिन उधर नवदीप ने शानदार प्रदर्शन किया और इधर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने बिशन सिंह बेदी और चेतन चौहान पर निशाना साधा है.


गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने बिशन सिंह बेदी और चेतन चौहान पर निशाना साधते हुए कहा है कि कभी इन दिग्गज़ों ने इस खिलाड़ी को रोकने का प्रयास किया था.

गंभीर ने ट्वीट किया, ‘‘नवदीप सैनी भारत के लिये पदार्पण करने के दौरान शानदार प्रदर्शन किया. तुमने गेंदबाजी करने से पहले ही बिशन बेदी और चेतन चौहान को आउट करके दो विकेट ले लिये. एक ऐसे खिलाड़ी को पदार्पण करते हुए देखना उनके मिडिल स्टंप उखाड़ना ही है जिन्होंने मैदान पर उतरने से पहले ही उसे बाहर कर दिया था. ’’

बेदी और चौहान दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के सदस्यों के एक गुट का हिस्सा थे, जिन्होंने दिल्ली में रणजी ट्राफी टीम में हरियाणा में जन्मे सैनी को लाने के गंभीर के फैसले को मंजूरी नहीं दी थी. उन्होंने कहा था कि दिल्ली की टीम में दिल्ली से बाहर का खिलाड़ी कैसे शामिल हो सकता है.

यह पहली बार नहीं है जब गंभीर ने बेदी और चौहान को आड़े हाथों लिया हो. पिछले साल अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए सैनी के भारतीय टीम में जगह बनाने के बाद भी उन्होंने ऐसा किया था, हालांकि वह उस टेस्ट में नहीं खेले थे.

इस 26 साल के तेज गेंदबाज ने शनिवार को 17 रन देकर तीन विकेट चटकाये और लॉडेरहिल में भारत की चार विकेट की जीत के स्टार रहे.