विदेश में विराट की शादी पर सवाल उठाने वाले सांसद को गौतम गंभीर ने दिया जवाब
इटली में शादी के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बीते दिन दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी दी. इस मौके पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे. लेकिन चंद रोज़ पहले बीजेपी के ही एक सांसद ने इटली में विराट के शादी के फैसले पर सवाल उठाए थे. अब टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इस मामले में बीजेपी सांसज को जवाब देकर विराट का समर्थन किया है.
नई दिल्ली: इटली में शादी के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बीते दिन दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी दी. इस मौके पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे. लेकिन चंद रोज़ पहले बीजेपी के ही एक सांसद ने इटली में विराट के शादी के फैसले पर सवाल उठाए थे. अब टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इस मामले में बीजेपी सांसज को जवाब देकर विराट का समर्थन किया है.
गौतम गंभीर ट्विटर पर काफी सक्रिय हैं और अकसर समय निकालकर देश के गंभीर मुद्दो पर अपनी राय ज़ाहिर करते रहे हैं. हाल ही में गंभीर ने एक चैनल से बातचीत में कहा 'देश के नेताओ को विचार व्यक्त करते समय संवेदनशीलता एंव संयम का पालन करना चाहिए. विवाह जीवन का एक महत्वपूर्ण अंश है इससे संबंधित फैसले निजी होते हैं. विराट और अनुष्का का इटली में शादी करना उनका निजी फैसला है.'
दरअसल भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली की शादी पर मध्यप्रदेश के बीजेपी विधायक पन्ना लाल शाक्य के बयान को लेकर विवाद खड़ा हुआ था. मध्यप्रदेश के गुना से बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य ने एक स्कूल में बच्चों को देश के प्रति समर्थित रहने को लेकर पाठ पढ़ा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कप्तान विराट कोहली को निशाले पर ले लिया. विधायक पन्ना लाल ने कहा था कि 'देश के लिए खेलने वाले कप्तान कोहली ने अनुष्का शर्मा से विदेश में शादी कर ली, इसे देशभक्ति नहीं कहते. देश का पैसा विदेश में खर्च कर रहे हो ये गलत है.'
विधायक पन्नालाल ने आगे कहा, 'आप देश के लिए खेल रहे हो, पैसा कमा रहे हो और शादी विदेश में जाकर कर रहे हो, यह देशभक्ति नहीं राष्ट्रद्रोह है.' विधायक पन्नालाल ने विराट और अनुष्का को पैसे के सही इस्तेमाल को लेकर सलाह भी दे दी. उन्होंने कहा, 'विराट और अनुष्का ने जितना पैसा खर्च किया उससे कितने गरीबों को सड़क और बिजली मिल सकती थी. विराट और अनुष्का ने करोड़ो लोगों की चाहत का अपमान किया है.'
लेकिन अब गौतम गंभीर ने विराट के समर्थन में उतरकर उन्हें जवाब दे दिया है. खबरों के मुताबिक बीते दिन गौतम गंभीर दिल्ली के बड़े होटल ताज डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में विराट-अनुष्का की रिसेप्शन पार्टी में भी मौजूद रहे.