Gautam Gambhir On Virat Kohli: सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गौतम गंभीर भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली पर तंज कस रहे हैं. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि ब्रॉडकास्टर सिर्फ विराट कोहली पर ही फोकस करते हैं, इसके अलावा बाकी खिलाड़ियों को नजरअंदाज करते हैं. गौतम गंभीर वीडियो में कह रहे हैं कि अगर आप अर्धशतक बनाते हैं और मैं भी अर्धशतक बनाता हूं, लेकिन ब्रॉडकास्टर सिर्फ मुझे दिखा रहा है. ऐसा हालात में दूसरा खिलाड़ी अंडररेटेड हो जाता है.
'हमारी टीम काफी लंबे वक्त से आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में नाकाम रही है, लेकिन...'
गौतम गंभीर कह रहे हैं कि किसी खिलाड़ी को अंडररेटेड कौन बनाता है? फैंस के अलावा ब्रॉडकास्टर्स और एक्सपर्ट किसी खिलाड़ी को अंडररेटेड बनाने का काम करते हैं... हमारी टीम काफी लंबे वक्त से आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में नाकाम रही है, लेकिन हमारे खिलाड़ी निजी तौर पर अच्छा कर रहे हैं, ना कि बतौर टीम अच्छा खेल रहे हैं. गौतम गंभीर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
'इस बात में कोई दो राय नहीं कि विराट कोहली शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन...'
गौतम गंभीर ने कहा इस बात में कोई दो राय नहीं कि विराट कोहली शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन बाकी खिलाड़ियों ने भी अपना योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने अपने सारे 9 लीग मुकाबले जीते हैं, जिसमें रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवीन्द्र जडेजा और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों का भी अहम योगदान रहा है, लेकिन ब्रॉडकास्टर्स इन खिलाड़ियों पर कम फोकस करते हैं.
ये भी पढ़ें-