IPL 2023: 'पूर्व क्रिकेटर्स को बस मसाला चाहिए', IPL से पहले गौतम गंभीर ने केएल राहुल के आलोचकों पर साधा निशाना
IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीज़न की शुरुआत से पहले गौतम गंभीर ने केएल राहुल के आलोचकों को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि पूर्व क्रिकेटर्स को एक्टिव रहने के लिए मसाला चाहिए होता है.
Gautam Gambhir Slams KL Rahul's Critics: भारतीय बल्लेबाज़ केएल राहुल इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. हालांकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में खेले गए पहले वनडे मैच में नाबाद 75 रनों की पारी खेल टीम इंडिया को हारी हुई बाज़ी जिताई थी, लेकिन दूसरे मैच में वो जल्दी पवेलियन लौट गए थे. इसे लेकर उन्हें जमकर आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा, ऐसे में पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने केएल राहुल के आलोचकों का करारा जवाब दिया.
'स्पोर्ट्स तक' पर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर से पूछा गया कि क्या आलोचनाओं के चलते केएल राहुल आईपीएल से पहले दवाब में होंगे? तो इस पर गंभीर ने जवाब देते हुए कहा, “जहां तक केएल राहुल की बात है तो मुझे नहीं लगता है कि वो किसी तरह के दवाब में होंगे. इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल एक दूसरे से अलग हैं. आईपीएल में 1000 रन बनाने के बाद भी अगर आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में परफॉर्म नहीं करेंगे तो आपको आलोचनाओँ का सामना करना पड़ेगा और यह आपके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है.”
'आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट की कोई तुलना नहीं'
गंभीर ने आगे कहा, “आखिरकार भारत के लिए सिर्फ 15 खिलाड़ियों को ही खेलने का मौका मिलता है. वहीं, आईपीएल में 150 से ज्यादा खिलाड़ी चुने जाते हैं. इसलिए, आपको इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल की तुलना नहीं करनी चाहिए. आईपीएल में राहुल का प्रदर्शन कैसा रहा है, टूर्नामेंट में उनके नाम 4-5 शतक हैं और आप एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं जो पहले ही 4-5 शतक लगा चुका है.”
'पूर्व खिलाड़ियों को एक्टिव रहने के लिए मसाला चाहिए'
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए गंभीर ने कहा, “आईपीएल के पिछले सीज़न में राहुल ने मुंबई के खिलाफ शतक लगाया था. कुछ पूर्व खिलाड़ियों को बस एक्टिव रहने के लिए मसाला चाहिए होता है. इसलिए, आप लोगों की आलोचना करते हैं. मेरे मुताबिक, केएल राहुल जिस तरह के खिलाड़ी हैं, वो किसी भी तरह के दवाब में नहीं होंगे. आप किसी एक खिलाड़ी की बदौलत टूर्नामेंट नहीं जीत सकते हैं. ड्रेसिंग रूम के अंदर बैठे 25 खिलाड़ी आपको टूर्नामेंट जिताने में मदद करते हैं.”
ये भी पढ़ें...