Gautam Gambhir On Pakistan Team: अफगानिस्तान के खिलाफ हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रही है. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर सवाल उठाए हैं. गौतम गंभीर ने कहा कि इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम की फील्डिंग सबसे बदतर रही है. दरअसल, अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तानी फील्डरों ने कई आसान मिसफील्ड किए. जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा. गौतम गंभीर ने कहा कि इससे पहले एशिया कप में पाकिस्तान के फील्डरों ने बदतर फील्डिंग का नजारा पेश किया था.
गौतम गंभीर ने क्या कहा...
गौतम गंभीर के मुताबिक, आपका बल्लेबाजी या गेंदबाजी में खराब दिन हो सकता है, लेकिन फील्डिंग में नहीं... एशिया कप में पाकिस्तानी फील्डरों ने आसान मौके गवाएं, लेकिन अपनी गलतियों से कुछ नहीं सीखा, अब वर्ल्ड कप में लगातार गलतियां कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं कि पाकिस्तान की फील्डिंग सबसे बदतर है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के स्पिनर लगातार संघर्ष कर रहे हैं. चेन्नई की विकेट पर कोई ड्यू फैक्टर भी नहीं था, स्पिनरों को मदद मिल रही थी, लेकिन पाकिस्तान के 3 स्पिनर 1 भी विकेट नहीं निकाल सके.
पाकिस्तान के लिए क्या-क्या परेशानी है...
गौतम गंभीर ने कहा कि फील्डिंग के अलावा स्पिन गेंदबाजी पाकिस्तान के लिए दूसरा बड़ा सिरदर्द है. लेकिन इसके अलावा पाकिस्तानी बल्लेबाज भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के टॉप-5 बल्लेबाजों के खेलने का तरीका कमोबोश एक जैसा है. गौतम गंभीर के मुताबिक, अगर इफ्तिखार अहमद को छोड़ दिया जाए तो शायद कोई ऐसा पाकिस्तानी बल्लेबाज नहीं है जो गेम चेंजर का काम कर सकें.
ये भी पढ़ें-