गौतम गंभीर ने छोड़ी दिल्ली रणजी टीम की कप्तानी
ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली रणजी टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है.
दिल्ली क्रिकेट के सबसे सीनियर खिलाड़ी गौतम गंभीर ने राज्य की रणजी टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है. गंभीर ने टीम मैनेजमेंट से किसी युवा खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सौंपने के लिये कहा है. गंभीर की जगह नितीश राणा को टीम की कमान सौंपी गई है.
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, ‘‘गौतम ने राज्य टीम के मुख्य चयनकर्ता अमित भंडारी को बता दिया कि वह कप्तानी छोड़ना चाहते हैं. उन्होंने किसी युवा खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सौंपने के लिये कहा है.’’
इसके अलावा गंभीर ने ट्वीट कर भी डीडीसीए को इसकी जानकारी दी है. गंभीर ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं दिल्ली रणजी टीम की कप्तानी को छोड़ हूं. मैं चाहता हूं कि कप्तानी की जिम्मेदारी किसी युवा खिलाड़ी को दी जाए. मैं डीडीसीए के गुजारिश करता हूं आगे कप्तानी के लिए मेरा नाम न रखे. मैं टीम के एक सदस्य के तौर पर उनकी मदद करता रहुंगा.'
Time to pass the captaincy baton to youngsters, hence have requested the DDCA selectors not to consider me for that role. I will be in the background helping the new leader to win games @RajatSharmaLive
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) November 5, 2018
दिल्ली की टीम अपना पहला मैच 12 नवंबर से फिरोजशाह कोटला में खेलेगी.
गंभीर को सत्र के शुरू में दिल्ली का कप्तान नियुक्त किया गया था. उनकी अगुवाई में टीम ने विजय हजारे फाइनल में जगह बनायी और बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने स्वयं लगभग 500 रन बनाये.
रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर ने आगे कप्तान पद पर नहीं बने रहने का फैसला किया क्योंकि यह स्पष्ट नहीं है कि वह इस सत्र में सभी प्रथम श्रेणी मैचों में खेलेंगे या नहीं.
गंभीर का कप्तान पद छोड़ने का फैसला इस बात का भी संकेत है कि वह लंबे समय प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में नहीं खेलेंगे. लेकिन शिखर धवन और ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में दिल्ली को गंभीर की जरूरत पड़ेगी.