India Squad For Sri Lanka Tour: BCCI ने भारत के श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. श्रीलंका में टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इन दोनों सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित कर दी गई है. हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने वनडे और टी20 दोनों टीम में रियान पराग को चुना है. हालांकि, फैंस इस फैसले से हैरान हैं. 


फैंस को रियान पराग के सेलेक्शन पर काफी हैरानी हो रही है. दरअसल, पराग को वनडे सीरीज में रिंकू सिंह से ऊपर रखा गया और टी20 सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा जैसे शानदार खिलाड़ियों के ऊपर तरजीह दी गई है. ऐसे में फैंस को यह फैसला रास नहीं आ रहा है. 


























टीम इंडिया में नए चेहरों की एंट्री -


भारत ने रियान पराग और हर्षित राणा को वनडे टीम में जगह दी है. रियान ने हाल ही में टी20 डेब्यू किया था. सिलेक्शन कमेटी ने उन पर भरोसा जताया और वनडे टीम में भी शामिल किया. अहम बात यह है कि रियान टी20 टीम का भी हिस्सा हैं. हर्षित और रियान ने डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म किया है.


श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज. 


श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा.