Gautam Gambhir: पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारतीय टीम की कोचिंग को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने बताया कि कैसे भारतीय कोच टीम को फायदा पहुंचाते हैं. गंभीर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो भारतीय टीम के कोच को लेकर बात कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कैसे विदेशी कोच आते हैं और पैसा कमाकर गायब हो जाते हैं. इसके अलावा उन्होंने मौजूदा भारतीय कोच राहुल द्रविड़ के बारे में भी बात की.
‘भारतीय क्रिकेट एक भावना है’
गंभीर ने अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक कैप्शन लिखा. उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, “भारत एक भावना है. भारतीय क्रिकेट एक भावना है यह केवल एक भारतीय ही समझ सकता है!” इस वीडियो गंभीर शुरुआत करते हुए कहते हैं, “पिछले 6-7 सालों में इंडियन क्रिकेट में एक बात काफी अच्छी हुई है, जिसको लेकर मैं उम्मीद करता हूं कि यह जारी रहे, वह यह कि अनिल कुंबले से लेकर एक भारतीय ने इंडियन टीम को कोच करना शुरू किया है.”
विदेशी कोच पैसा कमाकर गायब हो जाते हैं
उन्होंने आगे कहा, “मैं इस बात में पक्का यकीन रखता हूं कि एक इंडियन को ही टीम को कोच करना चाहिए. ये सभी विदेशी कोच, जिन्हें हम बहुत अहमियत देते हैं, वो यहां आते हैं, पैसा कमाते हैं और गायब हो जाते हैं. स्पोर्ट्स में भावनाएं जुड़ी होती हैं. भारतीय क्रिकेट और भारतीय खेलों के बारे में सिर्फ वही भावुक हो सकता है, जिसने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया हो.”
गंभीर ने आगे बात करते हुए कहा, “चाहें वो राहुल द्रविड़ हो या उनसे पहले रवि शास्त्री और अनिल कुंबले हों. अगर आप राहुल द्रविड़ के बारे में पूछेंगे तो वह बाकी कोचों से ज़्यादा भावुक होंगे. काश मैं इनमें से किसी एक भारती कोच के अंडर में खेला होता.”
ये भी पढ़ें..