'जय भाई आप...', नया हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर ने BCCI सचिव जय शाह को भेजा खास संदेश
Gautam Gambhir Head Coach: टीम इंडिया का नया हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर ने BCCI सचिव के लिए सोशल मीडिया पर खास संदेश भेजा है.
Gautam Gambhir Head Coach: कई महीनों से चल रही अटकलों पर विराम लग गया है क्योंकि BCCI सचिव जय शाह ने एलान कर दिया है कि गौतम गंभीर ही भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच होंगे. शाह ने अपने पोस्ट में गंभीर की जमकर तारीफ की और कहा कि गंभीर ही भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए आदर्श व्यक्ति प्रतीत होते हैं. इस पर भारत के पूर्व क्रिकेटर और टीम इंडिया के नए हेड कोच गंभीर ने उनपर भरोसा जताने के लिए BCCI सचिव का धन्यवाद किया है.
गौतम गंभीर ने जताया आभार
गंभीर ने जय शाह का धन्यवाद करते हुए X पर लिखा, "जय भाई, इन विनम्रतापूर्ण शब्दों और मेरा समर्थन करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं भारतीय टीम के साथ इस सफर की शुरुआत को लेकर उत्साहित हूं. मुझे भरोसा है कि पूरी टीम बेहतर करेगी और सफलता की नई ऊंचाइयों को छू सकेगी." इससे पहले जय शाह ने कहा था कि मॉडर्न क्रिकेट बहुत तेजी से उभरा है और गंभीर ने इस बदलाव को बहुत करीब से परखा है. इसलिए फिलहाल टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए उनसे बेहतर विकल्प कोई दूसरा नजर नहीं आता.
Many thanks for your extremely kind words and constant support @JayShah bhai. Elated to be a part of this journey! The entire team together will strive for excellence and newer heights. https://t.co/BgAbTwN59u
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) July 9, 2024
गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ की जगह ली है. बता दें कि द्रविड़ को हेड कोच के रूप में काम करने के लिए सालाना 12 करोड़ रुपये की सैलरी मिल रही थी. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो गंभीर की सैलरी इससे भी अधिक हो सकती है. हालांकि गंभीर ने IPL में मेंटॉरशिप की है, लेकिन एक कोच के तौर पर यह उनके लिए एक नई चुनौती होगी. BCCI सचिव पहले ही एलान कर चुके थे कि टीम इंडिया को नया कोच श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले ही मिल जाएगा और उन्होंने अपनी बात को सच साबित करके दिखाया है.
यह भी पढ़ें: