Top contenders for team India head coach role: टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से हो रहा है. वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर टूर्नामेंट खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नामों का एलान कर दिया है. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर कार्यकाल खत्म हो जाएगा. बहरहाल, अब सवाल है कि राहुल द्रविड़ के बाद किसे कोच बनाया जाएगा? इसके लिए कई दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं. इन दावेदारों में भारत समेत वर्ल्ड क्रिकेट के बड़े नाम शामिल हैं.
गौतम गंभीर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रेस में गौतम गंभीर सबसे आगे चल रहे हैं. राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर टीम इंडिया के कोच बन सकते हैं. इस वक्त गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर हैं. इससे पहले गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर रह चुके हैं.
जस्टिन लैंगर
इस वक्त जस्टिन लैंगर आईपीएल में केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर और कोच हैं. इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया के कोच रह चुके हैं. जस्टिन लैंगर की कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 अपने नाम किया था. वहीं, अब भारतीय टीम के नए हेड कोच की रेस में जस्टिन लैंगर का नाम मजबूत दावेदार के तौर पर सामने आ रहा है.
वीवीएस लक्ष्मण
इन नामों के अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. इस वक्त वीवीएस लक्ष्मण बैंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में डायरेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं. साथ ही जब तक राहुल द्रविड़ की जगह टीम इंडिया के नए कोच के नाम पर मुहर नहीं लग जाती है, तब तक वीवीएस लक्ष्मण अंतरिम कोच बने रहेंगे.
स्टीफन फ्लेमिंग
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग का नाम प्रबल दावेदार के तौर पर सामने आ रहा है. इस वक्त स्टीफन फ्लेमिंग आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच हैं. वह चेन्नई सुपर किंग्स के साथ पिछले तकरीबन 15 सालों से जुड़े हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की कामयाबी में स्टीफन फ्लेमिंग का बड़ा हाथ माना जाता है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि स्टीफन फ्लेमिंग टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए आवेदन करते हैं या नहीं, लेकिन इस खिलाड़ी का नाम प्रबल दावेदार के तौर पर लिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-