नई दिल्ली: ओपनर बल्लेबाज मनन वोहरा और युवराज सिंह के अर्धशतकों के दमपर रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने दिल्ली को दो रन से हरा दिया. फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गये मैच में दिल्ली के सामने 171 रन का लक्ष्य था लेकिन ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर के 66 रन के बावजूद उसकी टीम निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 168 रन ही बना पायी. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर वोहरा के 50 गेंदों पर 74 रन और युवराज के 40 गेंदों पर नाबाद 50 रन की मदद से तीन विकेट पर 170 रन बनाये थे.


गंभीर और ऋषभ पंत (25 गेंदों पर 38) ने पहले विकेट के लिये 73 रन जोड़कर दिल्ली को अच्छी शुरूआत दिलायी. नितीश राणा ने 29 रन बनाये लेकिन जब दिल्ली लक्ष्य से 13 रन पीछे तब गंभीर का रन आउट होना उसे भारी पड़ा और ललित यादव (नाबाद 15) और पवन नेगी (नाबाद आठ) टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में नाकाम रहे. गंभीर ने अपनी 54 गेंद की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाये.


इस जीत से पंजाब को चार अंक मिले.


उत्तर क्षेत्र के इसी मैदान पर खेले गये एक अन्य मैच में हिमाचल प्रदेश ने जम्मू कश्मीर को 33 रन से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की. हिमाचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 130 रन बनाये और इसके बाद जम्मू कश्मीर को 17.4 ओवर में 97 रन पर ढेर कर दिया. मध्यम गति के गेंदबाज पंकज जायसवाल ने 15 रन देकर चार और बायें हाथ के स्पिनर मयंक डागर ने सात रन देकर दो विकेट लिये.


हिमाचल प्रदेश अब आठ अंक लेकर उत्तर क्षेत्र की तालिका में टॉप पर है.