38 साल के हुए गौतम गंभीर, क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने दी बधाई
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर को उनके जन्मदिन के मौके पर क्रिकेट जगत दिग्गजों ने बधाई दी.
भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर सोमवार को 38 साल के हो गए. उनके जन्मदिन के मौके पर क्रिकेट जगत ने पूर्व ओपनर बल्लेबाज को बधाइंयां सौंपी हैं. इस समय सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद गंभीर गंभीर को जन्मदिन की बधाई देते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट किया और एक वीडियो भी साक्षा किया है, "गौतम गंभीर को जन्मदिन की बधाई? 2009 में श्रीलंका के साथ खेले गए मैच में रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उनकी एक शानदार पारी का वीडियो."
Wishing @GautamGambhir a very Happy Birthday 🎂🎂 Here's a throwback to one of his memorable innings in a run-chase against Sri Lanka in 2009 #HappyBirthdayGautamGambhir pic.twitter.com/uHgH8Tq8YO
— BCCI (@BCCI) October 14, 2019
भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी गंभीर को बधाई देते हुए ट्वीट किया, "जन्मदिन की बहुत बधाई पाजी. भगवान आपको सफलता और अच्छा स्वास्थ प्रदान करे."
Wish you a great birthday @GautamGambhir paaji! May god bless you with lots of success and good health.🙂 pic.twitter.com/yG3JvsvNUj
— cheteshwar pujara (@cheteshwar1) October 14, 2019
गंभीर के साथ दो विश्व कप जीत का हिस्सा रहे बाएं हाथ के गेंदबाज इरफान पठान ने गंभीर के साथ की एक फोटो साझा की है और लिखा है, "हमेशा हंसते रहो भाई."
Happy birthday @GautamGambhir keep smiling bro, ppl like u more that way;) #birthday pic.twitter.com/NN6tD8jCcq
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 14, 2019
मोहम्मद कैफ ने लिखा, "जन्म दिन की बधाई हो गौतम गंभीर. आप जो भी करो उसमें आपको खुशी मिले."
Many more happy returns of the day @GautamGambhir . May you find fulfillment and happiness in all that you do. pic.twitter.com/xAwyVSLYz9
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) October 14, 2019
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रजत शर्मा ने गंभीर को बधाई देते हुए लिखा, "पूर्व क्रिकेटर और भाजपा के सांसद ने एक बार आप की अदालत में कहा था कि क्यों वो आईसीसी विश्व कप-2011 में शतक न लागने का पछतावा करेंगे."
Former cricketer and @BJP4India MP @GautamGambhir once said in #AapKiAdalat why he'll always regret not completing his century in the 2011 ICC World Cup final. Happy Birthday, Gautam Gambhir. pic.twitter.com/vDhL7AP9wG
— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) October 14, 2019
वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, "जन्मदिन की बधाई हो गौतम गंभीर. आपकी सभी चाहतें पूरी हों. आपका साल शानदार रहे गौती?"
Happy birthday @GautamGambhir May all your birthday wishes and dreams come true. Have a fabulous year Gauti🤗 pic.twitter.com/5FiAZ2HoU5
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) October 14, 2019