BGT 2024-25: सिलेक्टर्स ने नहीं सुनी गौतम गंभीर की बात, चेतेश्वर पुजारा को टीम में लाना चाहते थे हेड कोच
Gautam Gambhir: हेड कोच गौतम गंभीर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए चेतेश्वर पुजारा को भारतीय टीम में शामिल करना चाहते थे, लेकिन सिलेक्टर्स से उन्हें मंजूरी नहीं मिली.
Gautam Gambhir Cheteshwar Pujara BGT 2024-25: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की बात को सिलेक्टर्स की तरफ से मंजूरी नहीं मिली. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए सिलेक्टर्स ने ज्यादातर युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया था. टीम में से कई अनुभवी खिलाड़ियों का नाम गायब दिखाई दिया था, जिसमें बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी शामिल हैं. सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि गौतम गंभीर चाहते थे कि पुजारा को टीम इंडिया में शामिल किया जाए, लेकिन उनकी इस बात को मंजूरी नहीं मिल सकी.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया कि गंभीर चाहते थे कि पुजारा को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सिलेक्टर्स ने पुजारा को टीम में शामिल करने के लिए गंभीर की बात नहीं सुनी. रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया कि पर्थ में सीरीज का पहला टेस्ट जीतने के बाद भी गंभीर ने पुजारा को लेकर बात की थी.
बता दें कि पुजारा टीम इंडिया के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट खेल चुके हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट 2023 वर्ल्ड टेस्ट टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के रूप में खेला था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में पुजारा ने दोनों पारियों में 14 और 27 रन स्कोर किए थे.
2018-19 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज में पुजारा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. भारतीय बल्लेबाज ने 1258 गेंदों में 521 रन स्कोर किए थे. फिर 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज में पुजारा ने 271 रन बनाए थे. वह पंत के बाद सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.
पुजारा के ना खेलने पर खुश हुए थे जोश हेजलवुड
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने इस बात पर खुशी जाहिर की थी कि पुजारा 2024-25 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं. हेजलवुड ने कहा, "मैं खुश हूं कि पुजारा यहां नहीं हैं. वह ऐसा है जो बल्लेबाजी करते हैं और क्रीज पर काफी वक्त बिताते हैं और आपको हर बार अपना विकेट अर्जित कराते हैं. ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरों में अच्छा किया है. मेरा मतलब है कि टीम में हमेशा फर्स्ट क्लास के युवा खिलाड़ी आते हैं."
ये भी पढ़ें...