Indian Bowling Coach Wants Gautam Gambhir: गौतम गंभीर तो भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बन चुके हैं लेकिन अभी उनका सपोर्ट स्टाफ तय नहीं हो सका है. सपोर्ट स्टाफ में आने वाले बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग कोच को लेकर अभी तलवार लटकी हुई है. हालांकि अब सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि गंभीर दक्षिण अफ्रीके के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मोर्ने मोर्कल को बॉलिंग कोच बनाना चाहते हैं. कोचिंग के मामले में मॉर्कल काफी अनुभवी हैं.


क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर ने बीसीसीआई से मोर्कल पर विचार करने की दरखास्त की है. गंभीर चाहते हैं कि मोर्कल टीम इंडिया के बॉलिंग कोच बने. रिपोर्ट में कहा गया कि मोर्कल से बातचीत हुई है. 


गंभीर और मोर्कल ने लखनऊ सुपर जायंट्स में एक साथ काफी वक़्त गुज़ारा है. गंभीर 2 साल तक लखनऊ के मेंटॉर रहे हैं, जबकि मोर्कल अब भी बॉलिंग कोच हैं. 


पाकिस्तान के बॉलिंग कोच रह चुके हैं मोर्कल 


बता दें कि मोर्कल पाकिस्तान के बॉलिंग कोच रह चुके हैं. 2023 में भारत की सरज़मीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में मोर्कल पाकिस्तान के बॉलिंग कोच की भूमिका में नज़र आए थे. हालांकि टूर्नामेंट के बाद मोर्कल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. 


इन भारतीयों को भी बॉलिंग कोच बनाने की चल रही है बात 


मोर्कल के अलावा भारतीय टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान, लक्ष्मीपति बालाजी और विनय कुमार को लेकर बात चल रही है. बीसीसीआई इन तीनों को भी बॉलिंग कोच के लिए देख रही है. हालांकि अभी बीसीसीआई की तरफ से आखिरी फैसला लेना बाकी है. 


ऐसा रहा मोर्कल का अंतर्राष्ट्रीय करियर 


गौरतलब है मोर्ने मोर्कल ने 2006 से 2018 के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला है. इस दौरान उन्होंने 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 27.66 की औसत से 309 विकेट चटकाए, जिसमें मैच बेस्ट 9/110 का रहा. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 25.32 की औसत से 188 और टी20 इंटरनेशनल में 25.34 की औसत से 47 विकेट लिए हैं. वनडे में उनका बेस्ट फिगर 5/21 और टी20 इंटरनेशनल में 4/17 का रहा. 


 


ये भी पढ़ें...


Paris ओलंपिक में दिखेंगी 'दादी अम्मा', 58 साल की उम्र में यह खिलाड़ी करेगी डेब्यू