Gautam Gambhir Team India: गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बन गए हैं. अब उनकी टीम में और लोगों को जोड़ा जाना है. भारतीय टीम को बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग कोच की तलाश है. इस बीच एक अहम खबर सामने आयी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में एक विदेशी की एंट्री हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक गौतम गंभीर चाहते हैं कि नीदरलैंड्स के पूर्व खिलाड़ी रेयान टेन डोशेट को सपोर्ट स्टाफ में शामिल किया जाए.


क्रिकबज की एक खबर के मुताबिक गंभीर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से टीम मैनेज करने के लिए फ्री हैंड मांगा था. वे इस सिलसिले में पूर्व क्रिकेटर रेयान को टीम में शामिल करना चाहते हैं. रेयान इससे पहले गौतम गंभीर के साथ काम कर चुके हैं. वे कोलकाता नाइट राइडर्स के फील्डिंग कोच रहे हैं. अहम बात यह है कि वे केकेआर के खिताब जीतने वाले सीजन में उसके साथ रहे हैं.


कुछ ऐसा रहा है डोशेट का अब तक करियर -


अगर रेयना टेन डोशेट के अब तक के कोचिंग करियर को देखें तो वह शानदार रहा है. वे आईपीए के साथ-साथ कैरेबियन प्रीमियर लीग, मेजर लीग क्रिकेट और आईएलटी20 में भी कई तरह भूमिका निभा चुके हैं. गंभीर डोशेट से काफी प्रभावित हैं और वे उन्हें टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में भी शामिल करना चाहते हैं. रेयान नीदरलैंड्स के लिए 33 वनडे मैच खेल चुके हैं. वे 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इसके साथ-साथ आईपीएल में भी खेल चुके हैं.


असिस्टेंट कोच बन सकते हैं अभिषेक नायर -


बीसीसीआई अभिषेक नायर को भी अहम जिम्मेदारी सौंप सकती है. उन्हें टीम इंडिया का असिस्टेंट कोच बनाया जा सकता है. नायर भी गंभीर के साथ केकेआर के लिए काम कर चुके हैं. केकेआर ने 2024 के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता था. नायर के काम करने की शैली गंभीर को काफी पसंद है. इस वजह से उन्हें भी मौका दिया जा सकता है.



यह भी पढ़ें : IND vs ZIM: हार के बावजूद जिम्बाब्वे ने रचा इतिहास, टीम इंडिया के सामने कर दिया यह बड़ा कमाल