Gautam Gambhir Indian Team Head Coach: भारतीय क्रिकेट टीम राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कोचिंग में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेल रही है. इस टूर्नामेंट के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. जिसको देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) नए कोच की तलाश में लगा हुआ है. इस तलाश के बीच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का नाम मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से काफी ऊपर दिख रहा था. अब सामने आई रिपोर्ट में दावा किया गया कि गौतम गंभीर ही टीम इंडिया के अगले कोच होंगे. 


इतना ही नहीं, गंभीर के कोच बनने की तारीख भी लगभग तय हो गई है. दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि गंभीर और बोर्ड की बात हो चुकी है. गंभीर ही मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे. इसके अलावा रिपोर्ट में बताया गया कि गंभीर के नाम का एलान टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के सफर पर तय करेगा. 


वही रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया कि हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर अपनी मर्जी का सपोर्ट स्टाफ चुनेंगे, जिसमें बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग कोच होंगे. मौजूदा वक़्त में हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ बैटिंग कोच विक्रम राठौर हैं. इसके अलावा बॉलिंग कोचिंग की भूमिका में पारस महांब्रे और फील्डिंग कोच की भूमिका में टी दिलिप मौजूद हैं. राहुल द्रविड़ से पहले जब रवि शास्त्री टीम इंडिया के हेड बने थे, तब विक्रम राठौर को बैटिंग कोच बनाया गया था, जिन्हें राहुल द्रविड़ ने रिप्लेस नहीं किया. हालांकि द्रविड़ ने पारस महांब्रे और टी दिलिप के रूप में बॉलिंग और फील्डिंग कोच में बदलाव किया था. 


गौरतलब है कि अभी गंभीर के हेड कोच बनने की किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. गंभीर ने इस साल खेले गए आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की मेंटॉर की भूमिका भी संभाली थी. गंभीर की मेंटॉरशिप में केकेआर चैंपियन बनी थी. अगर गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बनते हैं तो उन्हें केकेआर के स्पोर्ट स्टाफ से संबंध खत्म करना होगा.


 


ये भी पढ़ें...


David Wiese Retirement: पहले दक्षिण अफ्रीका और फिर नामीबिया के लिए खेले डेविड वीजे, अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा