Gautam Gambhir On Ayodhya Ram Temple: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर राम मंदिर देखने अयोध्या जाएंगे? बहरहाल, राम मंदिर देखने अयोध्या के सवाल पर गौतम गंभीर ने जवाब दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यूजर ने गौतम गंभीर से पूछा कि क्या आप राम मंदिर देखने अयोध्या जाएंगे? सैकड़ों सालों बाद अयोध्या में राम मंदिर बनने जा रहा है... इस सवाल के जवाब में गौतम गंभीर ने कहा कि बिल्कुल, पूरे देश के लिए गौरव की बात है. मैं इसमें शामिल सभी लोगों को बधाई देता हूं. उन्होंने आगे कहा कि मैं इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं.


'आप विवादित बयान क्यों देते रहते हैं...'


दरअसल, गौतम गंभीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यूजर्स के सवालों का जवाब दे रहे थे. इसके बाद फैन ने गौतम गंभीर से पूछा कि आप विवादित बयान क्यों देते रहे हैं? इस सवाल के जवाब में गौतम गंभीर ने कहा कि मैं वहीं कहता हूं जो महसूस करता हूं. आपको सोचना चाहिए कि विवादों से किसे फायदा होता है.






'अगर पाकिस्तानी टीम वास्तव में विपक्षी टीमों को टक्कर देना चाहती है तो...'


गौतम गंभीर ने कहा कि पिछले दिनों वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की फील्डिंग देखी, संभवतः इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे घटिया फील्डिंग... अगर पाकिस्तानी टीम वास्तव में विपक्षी टीमों को टक्कर देना चाहती है तो फील्डिंग पर बेहतर काम करना होगा. पिछले 5-6 सालों में टीम इंडिया जितने फाइनल खेली है, पाकिस्तान संभवतः भारतीय टीम के आसपास नहीं है. भारतीय टीम ट्रॉफी से महज एक कदम दूर है, उम्मीद है कि टी20 वर्ल्ड कप में ट्रॉफी टीम इंडिया जीतने में कामयाब रहेगी.


ये भी पढ़ें-


SENA देशों में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ का कैसा रहा है कार्यकाल? इंग्लैंड और साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर मिली लगातार पांचवीं हार


SL vs ZIM: जिम्बाब्वे सीरीज से पहले श्रीलंका क्रिकेट में बड़ा फेरबदल, दाशुन शनाका की छुट्टी, अब इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान