Gautam Gambhir Wished Birthday Naveen Ul Haq: पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने अफगानिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ नवीन उल हक को बर्थडे विश किया है. शनिवार (23 सितंबर) को नवीन अपना 24वां जन्मदिन मना रहे हैं. आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलने वाले नवीन उल टूर्नामेंट में विराट कोहली से झड़प के बाद चर्चाओं में आए थे. वहीं गौतम गंभीर ने बीते कुछ सीज़न में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मेंटॉर का किरदार अदा किया था.
गंभीर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम के ज़रिए नवीन उल हक के साथ एक तस्वीर शेयर कर अफगानी गेंदबाज़ को जन्मदिन की बधाई दी. तस्वीर में गंभीर और नवीन दोनों लखनऊ की जर्सी में दिखाई दिए. पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, हैप्पी बर्थडे नवीन उल हक! तुम्हारी तरह कुछ ही हैं. कभी मत बदलना.”
फैंस को याद आए कोहली
गंभीर की पोस्ट पर फैंस ने विराट कोहली को याद किया. एक यूज़र ने लिखा, “कोहली की भी एक पोस्ट डाल डी होती है. देश वालों से बड़ी अब फ्रेंचाइज़ी हो गई.” एक यूज़र ने बड़े ही मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, “विराट कोहली नवीन उल हक से अच्छा बॉलर है. एक और यूज़र ने लिखा, “सर ये सब नहीं चलेगा.” इसी तरह फैंस ने गंभीर की पोस्ट पर अपने-अपने रिएक्शन दर्ज किए.
लखनऊ बनाम बेंगलुरु मैच में हुई थी कोहली और नवीन की भिड़ंत
आईपीएल 2023 में 1 मई को लखनऊ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया था. मुकाबले के दौरान फील्ड पर कोहली और नवीन के बीच कुछ झड़प देखने को मिली थी. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच मैच के बाद हाथ मिलाने पर भी कुछ झड़प दिखाई दी थी. फिर मैच के बाद कोहली और गंभीर भी बातचीत करते हुए दिखे थे, जिन्हें टीम के बाकी खिलाड़ियों ने अलग किया था. इस घटना के बाद कोहली और गंभीर को मैच फीस का 100 प्रतिशत जबकि नवीन उल हक को 50 प्रतिशत का जुर्माना लगा था.
ये भी पढ़ें...