KKRvsRPS पीछा करने में माहिर हैं, किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं: गौतम गंभीर
नई दिल्ली: आईपीएल में बिती रात हुए मुकाबले में केकेआर की टीम ने पुणे सुपरजाएंट को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत का श्रेय कप्तान गौतम गंभीर ने अपने गेंदबाजों को दिया और कहा, ‘‘हम लक्ष्य का पीछा करने में माहिर हैं और कोई भी लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. विरोधी टीम को 180 रन पर रोकना अच्छा था और इसके लिए गेंदबाज़ बधाई के पात्र हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं कहता रहता हूं कि अगर टीम के पास अंक नहीं हैं तो आपकी ऑरेंज कैप बेकार है. ज्यादा से ज्यादा रन बनाने चाहिए. हमारे स्पिनरों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की.’’ मैन ऑफ द मैच रॉबिन उथप्पा ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय विकेटकीपरों के लिए ऊंचे मानक कायम किए हैं और वह वहां तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने कहा,‘‘मुझे अपने आप पर पूरा भरोसा है और मैं अपने खेल का मजा ले रहा हूं. एम एस धोनी ने भारतीय विकेटकीपरों के लिए काफी उंचे मानक कायम किये हैं लेकिन मैं धीरे धीरे ही सही, उस तरफ बढ रहा हूं.’’
आपको बता दें कि कल हुए मुकाबले में गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा के बीच दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 152 रनों की साझेदारी हुई. दोनों बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत केकेआर ने पुणे के 183 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.