Gautham Gambhir on Next Indian Captain: एशिया कप के बाद टी20 वर्ल्ड कप में भी फ्लॉप प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में कप्तान बदलने को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. वैसे, रोहित शर्मा की कप्तानी को अभी तो कोई बड़ा खतरा नजर नहीं आ रहा लेकिन आने वाले समय में उनकी जगह कौन संभालेंगा, इसे लेकर लगातार बयान आ रहे हैं. हार्दिक पांड्या का नाम इसमें सबसे आगे बताया जा रहा है. हालांकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इस मामले में अपनी एक अलग ही पसंद बताई है.
FICCI के एक कार्यक्रम में जब गंभीर से टीम इंडिया के अगले कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या की दावेदारी से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हार्दिक पांड्या निश्चित तौर पर लाइन में हैं. लेकिन यह रोहित शर्मा के लिए बेहद बदकिस्मती होगी. महज एक आईसीसी इवेंट से उनकी कप्तानी को जज करना सही नहीं है.'
हालांकि, यहां गंभीर भविष्य के कप्तान के लिए अपनी पसंद का जिक्र करने से नहीं चूके. उन्होंने भारत की लीडरशिप के लिए पृथ्वी शॉ को भी एक अच्छा विकल्प बताया. उन्होंने कहा, 'मैं जानता हूं कि कई लोग मैदान के बाहर उनकी गतिविधियों की बातें करते रहते हैं लेकिन कप्तान चुनने का काम कोच और चयनकर्ताओं का है. मैं पृथ्वी शॉ को इसलिए चुनता हूं क्योंकि मुझे लगता है कि वह एक आक्रामक कप्तान साबित हो सकते हैं. आप उनके खेलने की आक्रामकता से इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं. वह एक अच्छे कप्तान हो सकते हैं.
अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता चुके हैं पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 में भारतीय टीम की कमान संभाली थी और अपनी टीम को चैंपियन भी बनाया था. वह टीम इंडिया की ओर से इंटरनेशनल डेब्यू भी कर चुके हैं लेकिन प्रदर्शन में अनियमितता के कारण वह पिछले काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. हालांकि पिछले कुछ घरेलू टूर्नामेंट्स में उनका प्रदर्शन दमदार रहा है. संभव है वह जल्द ही एक बार फिर भारतीय टीम की जर्सी में नजर आएं.
यह भी पढ़ें...