Gautham Gambhir on Virat Kohli: विराट कोहली (Virat Kohli) ने जब से एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में अफगानिस्तान के खिलाफ बतौर सलामी बल्लेबाज आकर शतक जड़ा है, तब से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में ओपनर बल्लेबाज की भूमिका देने पर खूब चर्चा चल रही है. कई पूर्व क्रिकेटर्स इस टॉपिक पर अपनी बात रख चुके हैं. कुछ पूर्व क्रिकेटर्स ने उन्हें इस भूमिका के लिए परफेक्ट भी बताया है. हालांकि गौतम गंभीर (Gautham Gambhir) इस पूरे मुद्दे को बकवास मानते हैं. कोहली को ओपनर बल्लेबाज के तौर पर भेजने से जुड़ी एक डीबेट में उन्होंने साफ कहा कि 'यह बकवास शुरू मत कीजिए'


स्टार स्पोर्ट्स के 'गेम प्लान' शो में गंभीर ने कहा, 'उनके (विराट) ओपनिंग बल्लेबाजी करने को लेकर बकवास शुरू मत कीजिए. केएल राहुल और रोहित शर्मा के टीम में रहते हुए वह ओपनिंग नहीं कर सकते. मैं ऑन एयर भी इस बात को साफ कह चुका हूं कि इस टॉपिक पर डिबेट होनी ही नहीं चाहिए. हां मैं नंबर-3 को लेकर जरूर थोड़ा फ्लेक्सिबल हूं. अगर ओपनिंग जोड़ी 10 ओवर तक टिक जाती है तो तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को भेजा जाना चाहिए और अगर ओपनिंग जोड़ी में से कोई एक जल्दी आउट हो जाता है तो फिर नंबर-3 पर विराट कोहली फिट बैठते हैं.'


मैथ्यू हेडन ने भी कोहली को बताया नंबर-3 बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने भी इसी शो में विराट कोहली के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना सबसे बेहतर बताया. पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'मैं विराट को नंबर-3 पर पसंद करता हूं. वह स्ट्राइक अच्छे से रोटेट करते हैं. उनकी रनिंग बेहद शानदार है. वह इस क्रम पर आकर पारी को कंट्रोल कर सकते हैं. उन्हें स्पिनर्स थोड़ा चैलेंज कर सकते हैं लेकिन तेज गेंदबाजों के सामने वह एक बेमिसाल बल्लेबाज हैं. मुझे लगता है कि टीम इंडिया में टॉप-4 पॉजीशन पूरी तरह से तय है.'


यह भी पढ़ें...


Roger Federer Retirement: सबसे ज्यादा विंबलडन टाइटल से लेकर सबसे लंबे वक्त तक नंबर-1 रैंकिंग, ये हैं रोजर फेडरर के 10 बड़े रिकॉर्ड


Roger Federer Earnings: सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-7 एक्टिव प्लेयर्स में शामिल हैं फेडरर, 8700 करोड़ से ज्यादा है कुल आमदनी