नई दिल्ली: हाल ही में कप्तान धोनी पर बन रही बायोपिक पर बयान देने वाले टीम इंडिया के ओपनर गौतम गंभीर ने आज उरी में शहीद हुए जवानों को याद किया लेकिन इसमें भी उन्होंने बिना नाम लिए कप्तान धोनी को घसीट लिया. गौतम गंभीर ने आज ट्वीट करके कहा कि बाओपिक हमारे शहीद जवानों पर बननी चहिए ना कि किसी क्रिकेटर पर. 



गंभीर ने एक बार फिर से धोनी का नाम लिए बिना ट्वीट करते हुए कहा, 'ये सभी 17 शहीद बाओपिक के लायक है ना कि कोई क्रिकेटर, इनसे बेहतर प्रेरणा स्त्रोत कोई और नहीं हो सकता है जो कि जवानी में ही देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर देते हैं.' 



गंभीर इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने इसके बाद एक और ट्वीट करत हुए लिखा, 'ये सभी जवान सिर्फ तनख्वाह के लिए अपनी जान गंवा देते हैं ना कि हम क्रिकेटर्स की तरह घूसखोरी और चिकनी-चुपड़ी बातों के लिए पैसा कमाते हैं, जागो'



गंभीर इस टवीट के जरिए बीते रविवार कश्मीर में शहीद हुए जवानों को तो श्रृद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं लेकिन वो इसके साथ ही बिना नाम लिए कप्तान धोनी पर भी निशाना साध रहे हैं क्योंकि इसी महीने 30 तारीख को कप्तान धोनी पर बनी बायोपिक रिलीज़ होने वाली है. 



हाल ही में गंभीर ने धोनी की बाओपिक पर निशाना साधते हुए इससे साफ इंकार किया था कि उनपर कभी भी बाओपिक नहीं बनेगी क्योंकि क्रिकेटर्स बाओपिक के लायक नहीं है. गंभीर का मानना है कि उनकी जगह उन लोगों के ऊपर बाओपिक बननी चाहिए जिन्होंने देश के लिए एक क्रिकेटर से ज्यादा अपनी सेवाएं दी हैं.



हाल ही में गंभीर ने विराट कोहली को धोनी से बेहतर फिनिशर करार दिया था. जबकि 2011 में विश्वकप जीतने वाली टीम के कप्तान को लेकर सवाल पूछे जाने पर गंभीर ने कहा था कि कोई भी टीम मैच जिताती है उसमें कप्तान से ज्यादा उसका योगदान होता है.



गंभीर ने टीम इंडिया के लिए 52 टेस्ट मैचों में 42.58 के औसत से 4046 रन बनाए हैं. वहीं वनडे में उनके नाम 5238 रन शामिल हैं. इसके अलावा टी20 में उन्होंने टीम इंडिया के लिए 932 रन भी जोड़े हैं.