वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे टेस्ट में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उमेश यादव को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में रखने की मांग तेज़ हो गई है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2-0 से सीरीज़ जीत के हीरो रहे उमेश के समर्थन में अब पूर्व दिग्गज और लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर आ गए हैं.


गावस्कर ने कहा है कि उमेश को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजा जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इससे भारतीय गेंदबाज़ी आक्रमण को ज्यादा धार मिलेगी. साथ ही उनके आने से गेंदबाज़ी मजबूत होगी.


गावस्कर ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा, 'उमेश काफी समय तक भारतीय टीम से बाहर रहे हैं। वह इंग्लैंड दौरे पर गए लेकिन उन्हें कोई भी मैच नहीं खिलाया गया। इसके बाद जिस तरह उन्होंने रिवर्स स्विंग पर विकेट लिए वह काबिले तारीफ है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अपना दावा मजबूत किया है। यह चयनकर्ताओं के लिए सुखद चुनौती है।'


उमेश ने हैदराबाद में खेले गए दूसरे टेस्ट में 10 विकेट चटकाकर वेस्टइंडीज़ की कमर ही तोड़ दी थी. एक वक्त पर जब मैच की शुरुआत में ही शार्दुल चोटिल होकर बाहर हो गए थे तो उमेश ने अकेले तेज़ गेंदबाज़ी का जिम्मा संभाला और मैच को तीन दिन में निपटाने में अहम भूमिका अदा की.


इसके साथ ही गावस्कर ने भुवनेश्वर, ईशांत, बुमराह और शमी की भी तारीफ की और ये भी साफ कर दिया कि इनके होते हुए उमेश का प्लेइंग इलेवन में पहुंच पाना बहुत मुश्किल होगा.


उन्होंने कहा, 'भारत के पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं। ऐसे में उनके लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना भले ही आसान न हो लेकिन यादव का साथ होना कप्तान कोहली और चयनकर्ताओं का काम आसान कर देगा।'


आपको बता दें कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अब वनडे और टी20 सीरीज़ के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया रवाना होगा.