पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाद शोएब अख्तर भारत-पाक के बीच सीरीज का राग छेड़कर विवादों में आ गए हैं. कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में फंड जुटाने के लिए शोएब अख्तर ने भारत-पाकिस्तान की वनडे सीरीज का प्रस्ताव रखा था. अख्तर के प्रस्ताव को कपिल देव नाकार चुके हैं. अब भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी कहा है कि लाहौर में बर्फबारी संभव है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज का आयोजन नहीं हो सकता.
शोएब अख्तर के प्रस्ताव का मजाक बनाते हुए सुनील गावस्कर ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीरीज की संभावना को खारिज किया है. गावस्कर ने साफ किया है कि मौजूदा हालात में भारत-पाकिस्तान के बीच सीरीज संभव नहीं है
निशाने पर हैं अख्तर
सीरीज के प्रस्ताव को लेकर गावस्कर ने पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज रमीज राजा से उनके यूट्यूब चैनल के जरिए बात की है. उन्होंने कहा, ''लाहौर में बर्फबारी हो सकती है, पर मौजूदा हालात में भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालात के मद्देनज़र सीरीज होने की कोई संभावना नही है.''
इससे पहले कपिल देव ने भी भारत-पाकिस्तान के बीच सीरीज के प्रस्ताव को खारिज किया था. कपिल देव ने बेहद कड़े तेवर अपनाते हुए कहा था कि भारत को पैसे के लिए पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है.
हालांकि कपिल देव के बयान पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने निराशा जाहिर की थी. अफरीदी ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में फंड जुटाने के लिए शोएब अख्तर ने दोनों देशों के बीच सीरीज का अच्छा प्रस्ताव रखा है.
अगले आदेश तक रद्द किया गया IPL सीजन 13, टूर्नामेंट के लिए अगले 2 महीने बेहद जरूरी: सौरभ गांगुली