Gavaskar On Pant: आखिर क्यों बल्ले से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं ऋषभ पंत? सुनील गावस्कर ने बताई वजह
Sunil Gavaskar On Rishabh Pant: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में ऋषभ पंत सिर्फ 58 रन ही बना सके. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में पंत ने 33 रन बनाए थे.
Sunil Gavaskar On Rishabh Pant: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-2 पर खत्म हुई. रविवार को बेंगलुरु में खेला जाने वाला पांचवां टी20 बारिश की भेंट चढ़ गया. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर में पहली टी20 सीरीज जीतने का टीम इंडिया का सपना भी टूट गया. इस सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे ऋषभ पंत बल्ले से बुरी तरह फ्लॉप रहे.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में ऋषभ पंत सिर्फ 58 रन ही बना सके. इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने पंत के लगातार फ्लॉप होने की वजह बताई है. आइये जानें उन्होंने क्या कुछ कहा.
सुनील गावस्कर का कहना है कि ऋषभ पंत को अपने शॉट सेलेक्शन पर काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि टी20 क्रिकेट में ऋषभ पंत को शॉट सेलेक्शन में सुधार करने की जरूरत है.
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में टी20 टीम में उनकी जगह को लेकर कहा, मुझे नहीं लगता कि टी20 टीम में उनकी जगह खतरे में है. विश्व कप से पहले भारत को कई मैच खेलने हैं. मुझे नहीं लगता कि उन पर कोई दबाव होगा. वह दबाव लेने वाले क्रिकेटर नहीं है. वह मैदान पर जाकर अपने खेल का लुत्फ उठाते हैं.
उन्होंने आगे कहा, "मैं इंतजार करूंगा, क्योंकि विश्व कप से पहले अभी भी काफी टी20 मैच हैं. हम इंतजार कर सकते हैं और फिर फॉर्म को देख सकते हैं. हम अपने मन से कुछ भी तय कर लें, लेकिन अंतिम फैसला सेलेक्टर्स पर निर्भर है."
यह भी पढ़ें-
IND vs IRE: आयरलैंड दौरे से पहले Team India के लिए खुशखबरी, BCCI ने खिलाड़ियों को दिया 'खास' तोहफा