नई दिल्ली: आईपीएल-10 के रोमांचक फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पुणे सुपरजाइंट को 1 रन से हराकर तीसरी बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया. इस जीत के साथ ही मुंबई और कप्तान रोहित शर्मा को ट्विटर पर बधाई देने वालों की बाढ़ आ गई.
इस बेहद ही रोमांचक जीत के बाद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पाए. फाइनल मुकाबले में भी अमिताभ बच्चन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मैंने मुंबई की जीत की आस खो दी थी और पहली पारी के बाद मैंने टीवी बंद दिया था. मैच खत्म होने के बाद अभिषेक ने मुझे बुलाया और कहा हम जीत गए. हमने एक साथ कहा...अविश्वसनीय!!
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन की क्रिकेट की प्रति दिवानगी जगजाहीर है. इससे पहले भी अमिताभ बच्चन ने मुंबई के सर्मथन में कई बार ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर चुके हैं.
फाइनल मैच में मुम्बई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुणे के सामने 130 रनों का लक्ष्य रखा था. अजिंक्य रहाणे (44) और कप्तान स्मिथ (51) की उम्दा पारियों के बावजूद पुणे की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 128 रन ही बना सकी.