NZvsWI: वेस्टइंडीज की वनडे टीम में दो साल बाद गेल और सैमुएल्स की हुई वापसी
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम में नए खिलाड़ी रोंसफोर्ड बीटन को शामिल किया गया है. इस सीरीज की शुरुआत 20 दिसम्बर से नेल्सन में हो रही है. दोनों टीमों के बीच वर्तमान में दो टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है.
त्रिनिदाद: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम में नए खिलाड़ी रोंसफोर्ड बीटन को शामिल किया गया है. इस सीरीज की शुरुआत 20 दिसम्बर से नेल्सन में हो रही है. दोनों टीमों के बीच वर्तमान में दो टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है.
क्रिकेट वेस्टइंडीज बोर्ड के चयनकर्ताओं ने वनडे सीरीज के लिए स्पिन गेंदबाज निकिता मिलेर को भी टीम में शामिल किया है. इसके साथ ही इस टीम में दो साल बाद क्रिस गेल और मार्लोन सैमुएल्स की वापसी हुई है.
इसके अलावा, 29 दिसम्बर से शुरू हो रही टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज बोर्ड ने टीम में सैमुएल बद्री और विकेटकीपर आंद्रे फ्लेचर तथा चैडविक वाल्टन को शामिल किया है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीजड टीम में नए खिलाड़ी रयाद एमरिट को जगह मिली है. दो टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम 1-0 से पीछे है. न्यूजीलैंज ने वेलिंग्टन में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 67 रनों की जरूरत है.