IND vs AUS: दो टेस्ट हारने के बाद टारगेट पर हैं कप्तान पैट कमिंस, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने बताई ये खामियां
Border Gavaskar Trophy 2023: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दोनों टेस्ट ऑस्ट्रेलिया टीम गंवा चुकी है. अब इसे लेकर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ज्यॉफ लॉसन ने कप्तान पैट कमिंस की कप्तानी में खामियां गिनाई है.
Geoff Lawson on Pat Cummins: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की टीम शुरुआती दोनों टेस्ट बुरी तरह हारी. नागपुर में जहां उसे पारी और 132 रन से मात खानी पड़ी, वहीं दिल्ली टेस्ट में इस टीम ने 6 विकेट से मैच गंवाया. ऑस्ट्रेलिया की इस बुरी गत पर कप्तान पैट कमिंस को आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ज्यॉफ लॉसन ने कमिंस की कई खामियां उजागर की है. इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के असिस्टेंट कोच डेनियल विटोरी की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए हैं.
लॉसन ने SEN रेडियो पर बातचीत करते हुए कहा, 'कमिंस को स्पिनिंग विकेट पर कप्तानी का बहुत कम ही अनुभव रहा है. आपका यह कप्तान शेफील्ड शील्ड जैसे टूर्नामेंट नहीं खेलता और स्पिन ट्रैक पर भी खेलते कम ही नजर आता है. तो वह इस तरह की विकटों पर अगर कुछ क्रिएटिव और नई चीजें करने की जरूरत पड़े तो कैसे कर सकते हैं? वह यह नहीं कर सकते. वह बस बहुत सारे वीडियो देखकर फैसले ले सकते हैं.'
लॉसन ने कहा, 'जब दूसरे टेस्ट में अक्षर पटेल और आर अश्विन के बीच महत्वपूर्ण साझेदारी हो रही थी तो हमें यह पता ही नहीं था कि इस पार्टनरशिप को कैसे तोड़ा जाए. दोनों टेस्ट मैचों में भारत के निचले क्रम में कुछ अच्छी साझेदारियां हुईं और उन्होंने हमने मैच छीन लिए.'
'विटोरी ने क्या इनपुट दिया?'
लॉसन ने ऑस्ट्रेलिया के असिस्टेंट कोच डेनियल विटोरी पर भी निशाना साधा. विटोरी अपने वक्त के दिग्गज स्पिनर रहे हैं लेकिन वह भारतीय स्पिन पिचों पर ऑस्ट्रेलिया की कोई मदद नहीं कर सके. इस पर लॉसन ने कहा, 'एक शख्स जो यहां मदद नहीं दे पाए, वह डेनियल विटोरी हैं जो कि दुनिया में बाएं हाथ के महान गेंदबाजों में से एक रहे हैं. उन्हें यह सलाह देनी चाहिए थी कि इन पिचों पर हमें किस तरह गेंदबाजी करनी चाहिए और किस तरह भारतीय स्पिनर्स का सामना करना चाहिए.'
लॉसन ने कहा, 'जब मैंने मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम के सीन देखे तो लगा कि वह अपनी भूमिका से बचते रहे. पिछले दोनों मैचों में विटोरी का क्या इनपुट रहा? उन्हें इस सीरीज में अपना बेहतर इनपुट देना चाहिए था, क्योंकि वह एक दिग्गज स्पिनर रहे हैं.'
यह भी पढ़ें...
Women's T20 WC 2023: भारतीय टीम का सेमीफाइनल मुकाबला कब, कहां और कैसे देखें?