ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम पर बुरी तरह भड़के पूर्व इंग्लिश कप्तान, कहा- मांगनी चाहिए सार्वजनिक माफी
Jonny Bairstow Dismissal: लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जॉनी बेयरस्टो के विवादित आउट को लेकर अब इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान जेफ्री बॉयकॉट ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर अपना गुस्सा जाहिर किया है.
England vs Australia, Jonny Bairstow Dismissal: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 43 रनों से जीत हासिल करने के साथ सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. इस मुकाबले के 5वें दिन के खेल के दौरान जॉनी बेयरस्टो के विकेट को लेकर विवाद देखने को मिला. अब इसे लेकर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के कई पूर्व खिलाड़ी भी आमने-सामने आ गए हैं. पूर्व इंग्लिश कप्तान जेफ्री बॉयकॉट ने कंगारू टीम को आड़े हाथों लेने के साथ उन्हें सार्वजनिक माफी मांगने की सलाह दी है.
इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान जेफ्री बॉयकॉट ने द टेलीग्राफ के अपने कॉलम में लिखा कि यदि आप किसी भी कीमत पर जीतना चाहते हैं तो क्रिकेट का खेल आपके लिए नहीं है. हम चाहते हैं कि लोग कड़ी मेहनत और निष्पक्ष होकर खेलें, लेकिन इसके मानकों का ध्यान जरूर रखें. जब बल्लेबाज किसी तरह का लाभ नहीं उठा रहा तो आपको भी ऐसा नहीं करना चाहिए था. यदि बल्लेबाज कुछ चालाकी दिखा रहा था जो मांकड की स्थिति में देखने को मिलता है तो उस समय यह समझ आता है. लेकिन जॉनी तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं कर रहे थे.
जेफ्री बॉयकॉट ने आगे अपने कॉलम में लिखा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस पर विचार करना चाहिए कि उन्होंने क्या किया? उन्हें इस घटना को लेकर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए. इससे स्थिति का समाधान होने के साथ सभी लोग आगे भी बढ़ जायेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के ऐसा करने पर लोग उनके बारे में बेहतर सोचेंगे
बॉयकॉट ने आगे लिखा कि ऑस्ट्रेलिया के पास अब यह सोचने का समय है कि उन्होंने क्या किया. हम सभी लोग गलतियां करते हैं. यदि कंगारू टीम अपनी गलती को स्वीकार करती है तो लोग ऑस्ट्रेलिया टीम के बारे में अच्छा सोचेंगे. यही इस चीज से आगे बढ़ने का जरिया है. अब देखना होगा कि क्या वह यह करने की हिम्मत रखते हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें...
Shreyanka Patil: भारतीय महिला खिलाड़ी ने विराट को बताया भगवान, बताया कोहली से मिलना क्यों रहा खास