AUSvsPAK: पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए फिंच और बेली
AUSvsPAK: पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए फिंच और बेली
![AUSvsPAK: पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए फिंच और बेली george bailey and aaron finch out of australia odi squad 7619 AUSvsPAK: पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए फिंच और बेली](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2017/01/finchbeli.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
![AUSvsPAK: पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए फिंच और बेली](/static-assets/waf-images/upload/images/clients/abp/content/2017/jan/628/finchbeli.jpg)
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है. बल्लेबाज क्रिस ल्यान और गेंदबाज बिली स्टानलेक को पहली बार टीम में शामिल किया गया है.
अनुभवी बल्लेबाज एरॉन फिंच और जॉर्ज बेली को टीम से बाहर रखा गया है. वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अंतरिम मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होंस के हवाले से लिखा, "यह हमारे लिए महत्वपूर्ण सीरीज है क्योंकि इसके बाद हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ चैपल-हैडली सीरीज और उसके बाद आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है."
बिली को टीम में शामिल करने पर होंस ने कहा, "बिली ने बिग बैश लीग (बीबीएल) में चोट से उभरते हुए ऐडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था."
होंस ने क्रिस के बारे में कहा, "क्रिस ब्रिस्बेन हीट के साथ शानदार फॉर्म में हैं. हालांकि यह खेल का अलग प्रारूप है लेकिन हमारा मानना है कि उन्हें मौका देना चाहिए और देखना चाहिए की वह वनडे में कैसा प्रदर्शन करते हैं."
फिंच और बेली को बाहर करने पर होंस ने कहा, "जॉर्ज बेली और एरॉन फिंच दोनों ही हमारी वनडे टीम का अहम हिस्सा हैं, लेकिन यह दोनों टीम में जगह बनाने में असफल रहे."
टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, पैट कमिंस, जेम्स फॉल्कनर, जोस हाजलेवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, क्रिस ल्यान, मिशेल मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, बिली स्टानलेक, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, एडम जाम्पा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)