अजीबो-गरीब स्टांस के साथ बेली ने दिलाई टीम को जीत, साउथ अफ्रीका की करारी हार
आपने इस तरह बल्लेबाजी करते शायद ही किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को देखा होगा जिस तरह से बेली बल्लेबाजी कर रहे थे
साउथ अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत बेहद खराब रही है. प्रैक्टिस मैच में उसे प्राइम मिनिस्टर इलेवन के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. मजबूत अफ्रीकी टीम 42 ओवर में महज 173 रन पर ऑल आउट हो गई जवाब में पीएम इलेवन की टीम ने 81 गेंद पहले 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.
साउथ अफ्रीका की ओर से एडन मार्कराम ने सबसे अधिक 47 रन बनाए जबकि डेविड मिलर के बल्ले से 45 रन आए. पीएम इलेवन की ओर से तेज गेंदबाज जेसन बेहरड्रॉफ और पाकिस्तानी दिग्गज अब्दुल कादिर के बेटे(ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलने वाले) उस्मान कादिर ने 3-3 विकेट झटके.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपेक्षाकृत कमजोर टीम की जीत से भले हर कोई हैरान हो लेकिन मैच में मेजबान टीम के कप्तान जॉर्ज बेली ने इस तरह से बल्लेबाजी की कि विरोधी टीम के कप्तान भी खुद को हंसने से रोक नहीं पाए.
Faf having a cheeky giggle in the slips at Bailey's extraordinary stance 😂 pic.twitter.com/q30H7chZeP
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 31, 2018
क्रिकेट के मैदान पर आपने कई अलग और अद्भुत स्टांस देखें होंगे. शिवनरेन चंद्रपॉल को देखा होगा, केविन पीटरसन को देखा होगा लेकिन बेली का बल्लेबाजी स्टांस कुछ अलग ही स्तर का था. वैसे तो हर बल्लेबाज का स्टांस गेंदबाज की ओर होता है लेकिन बेली जब बल्लेबाजी के लिए आए तो उन्होंने स्टांस इस तरह लिया जैसे गेंदबाज कवर और प्वाइंट के बीच से गेंदबाजी कर रहा हो.
उनकी ऐसी बल्लेबाजी देख साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान फाफ डूप्लेसिस भी खुद को हंसने से नहीं रोक पाए. राष्ट्रीय टीम में वापसी की कोशिश कर रहे बेली ने अपने इस अजीबो-गरीब स्टांस के साथ नाबाद 51 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. टीम की ओर से जोस फिलिप 57 रनों के साथ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.
George seals the win and his half-century in style! #PMXIvSA pic.twitter.com/auT9IFlcBE
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 31, 2018
अपने इस स्टांस को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें अपने पुराने स्टांस के साथ स्विंग गेंद को खेलने में काफी दिक्कत आ रही थी इसलिए इस तरह से बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ये पहला मौका नहीं है जब बेली को इस तरह से बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है. घरेलू क्रिकेट के दौरान भी उन्होंने इसी स्टांस के साथ बल्लेबाजी की थी.
...and here's George Bailey speaking about his stance from the archive: https://t.co/XGMIdJwNhe
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 31, 2018
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 4 नवंबर से शुरू होगी.