भारत के खिलाफ 15 सितम्बर से शुरू हो रहे तीन टी-20 मैचों के लिए साउथ अफ्रीका ने टीम का एलान कर दिया है. साउथ अफ्रीकी टीम में जॉन-जॉन ट्रेवर स्म्ट्स की जगह लेफ्ट आर्म स्पिनर जॉर्ज लिंडे को टीम में शामिल किया गया है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने एक बयान में कहा कि स्म्ट्स ने टीम से अपना नाम वापस ले लिया है क्योंकि वह जरूरी फिटनेस मापदंड में फिट नहीं हो रहे थे.


लिंडे ने अब तक 75 टी-20 मैचों में 77 विकेट लिए हैं. वह भारत दौरे पर ही हैं, जहां वह साउथ अफ्रीका-ए टीम की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने दूसरे अनऑफिशियल वनडे मैच में 52 रनों की पारी खेली थी.


टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के बाकी खिलाड़ी शुक्रवार को भारत दौरे पर रवाना होंगे.


तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मैच 18 सितम्बर को मोहाली में होगा. सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला 22 सितम्बर को बेंगलुरु में खेला जाना है.


साउथ अफ्रीका टी-20 टीम:


क्विंटन डीकॉक (कप्तान), रैसी वेन डर डुसेन (उप-कप्तान), तेम्बा बवुमा, जूनियर डाला, बीजॉर्न फॉर्चुइन, ब्यूरेन हेंडरिक्स, रीजा हेंडरिक्स, डेविड मिलर, एनरिच नोट्र्जे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगीसो रबादा, तबरेज शम्सी, जॉर्ज लिंडे.