WPL Viral Video: आज वीमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने है. वहीं, सोशल मीडिया पर मैच का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेयर जॉर्जिया वेरेहम हैरतअंगेज फील्डिंग का नजारा पेश किया. एक वक्त ऐसा लग रहा था कि गेंद आसानी से बाउंड्री पार छक्के के लिए निकल जाएगी, लेकिन जॉर्जिया वेरेहम ने छलांग लगाकर छक्के को बचा लिया. इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों के अलावा मैदान में मौजूद फैंस को भरोसा नहीं हुआ.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जॉर्जिया वेरेहम का वीडियो


सोशल मीडिया पर जॉर्जिया वेरेहम का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स जॉर्जिया वेरेहम की तुलना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व खिलाड़ी एबी डी विलियर्स से कर रहे हैं. इसके अलावा क्रिकेट फैंस लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि जॉर्जिया वेरेहम की फील्डिंग ने एबी डी विलियर्स की यादें ताजा कर दी. साथ ही फैंस कह रहे हैं कि यह वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 सीजन की सबसे बेहतरीन फील्डिंग है.










रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने विशाल टारगेट


वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स मैच की बात करें तो आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 194 रनों का स्कोर बनाया. दिल्ली कैपिटल्स के लिए शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए. शेफाली वर्मा ने 31 गेंदों पर 50 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के जड़े. एलिस कैप्सी ने 33 गेंदों पर 46 रन बनाए. जबकि मैरिजन कैप ने 16 गेंदों पर 32 रन बना डाले. जेस जॉनसन ने 16 गेंदों पर 36 रन बनाकर शानदार फिनिश किया.


ये भी पढ़ें-


AUS vs NZ: कीवी गेंदबाजों के सामने बिखरी कंगारू टीम, फिर कैमरून ग्रीन ने जड़ा शतक, ऐसा रहा दिन


PSL फिर विवादों में फिर घिरा! घटिया खाने के शिकार खिलाड़ी को हॉस्पिटल में करना पड़ा एडमिट