IND vs SA: भारत के खिलाफ हार के बाद दक्षिण अफ्रीका को झटका, ICC ने कोएत्जी पर लगाया जुर्माना
IND vs SA T20 Match: आईसीसी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी गेराल्ड कोएत्जी पर जुर्माना लगाया है. उन्होंने भारत के खिलाफ मैच के दौरान अंपायर को अपशब्द कह दिए थे.
IND vs SA T20 Match: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को टी20 सीरीज में 3-1 से हरा दिया है. दक्षिण अफ्रीका को हार के बाद एक और झटका लगा है. आईसीसी ने गेराल्ड कोएत्जी पर जुर्माना लगा दिया है. कोएत्जी ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के चौथ मैच के दौरान अंपायर के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया था. उन पर मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ ही डीमेरिट पॉइंट भी जोड़ दिया गया है.
दरअसल जोहान्सबर्ग में खेले गए मुकाबले के दौरान भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 283 रन बनाए थे. इस दौरान संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने नाबाद शतक लगाया था. कोएत्जी भारत की पारी का 15वां ओवर कर रहे थे. उन्होंने इस ओवर के दौरान अंपायर को अपशब्द कर दिए. इसी वजह से जुर्माना लगाया गया. अहम बात यह है कि कोएत्जी ने अपनी गलती भी मानी है.
कोएत्जी पर कितना लगा है जुर्माना -
आईसीसी ने अपनी वेबसाइट के जरिए जानकारी दी कि कोएत्जी पर जुर्माना लगाया है. कोएत्जी को जुर्माने के तौर पर 50 प्रतिशत मैच की फीस देनी होगी. उन्होंने लेवल 1 का अपराध किया है. मैच फीस के जुर्माने के साथ उनके खाते में एक डीमेरिट पॉइंट भी जुड़ेगा.
ऐसा रहा था मैच का हाल -
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में 135 रनों से जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 283 रन बनाए थे. इस दौरान सैमसन ने नाबाद 109 रन बनाए थे. उन्होंने 9 छक्के और 6 चौके लगाए थे. तिलक वर्मा ने नाबाद 120 रन बनाए थे. उन्होंने 9 चौके और 10 छक्के लगाए थे. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 148 रन ही बना पायी थी. कोएत्जी ने भारत की पारी के दौरान 3 ओवर फेंके थे और 43 रन दिए थे. भारत ने इस मैच में जीत के साथ सीरीज पर भी कब्जा किया था.
यह भी पढ़ें : Shubman Gill Injury Update: शुभमन की चोट पर आया बड़ा अपडेट, टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, जानें कब होगी वापसी