इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का एलान करके सबको चौंका दिया है. हालांकि स्टोक्स के बहाने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड पर हमला बोला है. केविन पीटरसन का कहना है कि उन्होंने जब इस तरह का कदम उठाया था तो ईसीबी ने उन्हें टी20 फॉर्मेट से भी बैन कर दिया था.
केविन पीटरसन अपने क्रिकेट करियर के दौरान ईसीबी से खराब संबंधों के चलते विवादों में रहे हैं. पीटरसन ने ईसीबी पर चुटकी लेते हुए कहा, ''एक बार मैंने कहा था कि शेड्यूल बहुत बेकार है और मैं उसके साथ डील नहीं कर सकता हूं. मैंने इसलिए वनडे क्रिकेट से रिटायर होने का फैसला किया है. लेकिन ईसीबी ने मुझे टी20 क्रिकेट से भी बैन कर दिया था.''
बेन स्टोक्स ने सोमवार को एलान किया कि वो अब वनडे क्रिकेट का हिस्सा नहीं बनेंगे. बेन स्टोक्स ने हालांकि टी20 और टेस्ट क्रिकेट में बने रहने की बात कही है. बेन स्टोक्स का कहना है कि वो अब सारा फोकस टेस्ट क्रिकेट पर ही रखना चाहते हैं.
अपने प्रदर्शन से निराश थे स्टोक्स
बेन स्टोक्स ने हाल ही में इंडिया के खिलाफ खेली गई सीरीज के जरिए वनडे क्रिकेट में वापसी की थी. लेकिन इस सीरीज में स्टोक्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और इसी वजह से उन्होंने इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का एलान किया.
बता दें कि हाल ही में बेन स्टोक्स को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम ने एक अलग तरीके से टेस्ट क्रिकेट को खेलना शुरू किया है.
David Warner की कप्तानी पर लगा बैन खत्म होना चाहिए, ग्रेग चैपल की मांग