Team India: लगातार चौथे साल 10 विकेट से हारी टीम इंडिया, जानिए कब किसने दी शिकस्त
IND vs AUS 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को विशाखाट्टनम में खेले गए दूसरे मैच में 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. बीते चार सालों में टीम इंडिया को हर साल 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है.
![Team India: लगातार चौथे साल 10 विकेट से हारी टीम इंडिया, जानिए कब किसने दी शिकस्त Get to know teams which defeated opponents by 10 wickets in cricket ODI T20 history Team India: लगातार चौथे साल 10 विकेट से हारी टीम इंडिया, जानिए कब किसने दी शिकस्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/19/1e54f068a7e471c36c55567cff120e6f1679233332787582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cricket History, Indian Team: भारत दौरे पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया टीम ने वनडे सीरीज़ के दूसरे मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. यह मैच विशाखापट्टनम के वाईएस राजा रेड्डी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 26 ओवरों में महज़ 117/10 ही बना सकी थी. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 11 ओवरों में ही टारगेट को हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए यह लगातार चौथा साल था कि जब टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
भारतीय टीम ने इससे पहले 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकट से हार झेली थी. वहीं, 2021 में भारत को टी20 वर्ल्ड कप के लीग मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था और 2020 में ऑस्ट्रेलिया ने ही वनडे में टीम इंडिया को पहली बार 10 विकेट से हराया था. ऑस्ट्रेलिया भारत को दो बार 10 विकेट से हराने में वाली पहली टीम है.
बीते चार सालों में टीम इंडिया को लगातार 10 विकेट से मिली हार
2020: ऑस्ट्रेलिया ने वनडे में भारत को 10 विकेट से हराया.
2021: पाकिस्तान ने टी-20 में भारत को 10 विकेट से हराया.
2022: इंग्लैंड ने टी-20 में भारत को 10 विकेट से हराया.
2023: ऑस्ट्रेलिया ने वनडे में भारत को 10 विकेट से हराया.
ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज़ में की बराबरी
विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे मैच में जीत के ज़रिए ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में 1-1 की बराबरी कर ली है. इससे पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी.
गौरतलब है कि सीरीज़ का तीसरा और निर्णायक मैच 22 मार्च, बुधवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो वाला होगा. बता दें कि टीम इंडिया अब तक इस साल एक भी सीरीज़ नहीं हारी है.
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)