Gujarat Giants Women vs Delhi Capitals Women: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का नौवां मैच गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीमों के बीच खेला जाएगा. इस मैच में गुजरात की टीम जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी. वहीं 9 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम पटलवार करने के इरादे से उतरेगी. महिला आईपीएल 2023 में गुजरात जायंट्स का आगाज अच्छा नहीं रहा. टीम ने शुरुआत के 2 मैच लगातार हारे. 8 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उसने पहली जीत दर्ज की. जबकि इस टूर्नामेंट में दिल्ली कैपटिल्स की टीम का आगाज शानदार रहा. उसने शुरुआत के लगातार 2 मैच जीते. आइए आपको बताते हैं कि गुजरात जॉयंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण कब-कहां और कैसे देख सकते हैं.
कब खेला जाएगा गुजरात जायंट्स-दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीमों के बीच मुकाबला?
गुजरात जायंटस और दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीमों के बीच 11 मार्च को मैच खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा गुजरात जायंट्स-दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीमों के बीच मैच?
गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीमों के बीच मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा गुजरात जायंट्स-दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीमों के बीच मुकाबला?
गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. मैच से आधा घंटा पहले यानी 7 बजे टॉस होगा.
किस चैनल पर देख सकेंगे गुजरात जायंट्स-दिल्ली कैपिटल्स महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण?
गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स18 नेटवर्क के चैनल्स पर देखा जा सकता है. इसके अलावा जिन यूजर्स के पास जियो सिनेमा (Jio Cenema) एप का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं मैच की पल-पल की अपडेट्स https://www.abplive.com/ पर भी उपलब्ध रहेगी.
गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीमें
गुजरात जायंट्स की टीम: स्नेह राणा (कप्तान), अश्विनी कुमारी, हरलीन देओल, सोफिया डंकले, हर्ली गाला, एशले गार्डनर, किम गार्थ, दयालन हेमलता, मानसी जोशी, तनुजा कंवर, सबभिनेनी मेघना, मोनिका पटेल, शबनम एमडी, परुणिका सिसोसिया, अनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा, जॉर्जिया वेयरहम, लौरा वॉल्वार्ट.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम: मेग लैनिंग (कप्तान), तान्या भाटिया, एलिस कैप्सी, लैरा हैरिस, जासिया अख्तर, मैरिजाने काप, मीनू मणि, अपर्णा मंडल, तारा नौरिस, शिखा पांडेय, पूनम यादव, अरुंधित रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्ज, टीटस साधू, शेफाली वर्मा, स्नेहा दीप्ति, राधा यादव.
यह भी पढ़ें: