GG-W Vs MI-W WPL 2023: WPL के पहले मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को बुरी तरह हराया, 143 रनों से जीता मैच
GG-W Vs MI-W Score WPL 2023: वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले मैच में मुंबई ने शानदार जीत दर्ज की. उसने गुजरात जाएंट्स को 143 रनों से हराया.
Gujarat Giants vs Mumbai Indians Women: वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. टीम ने गुजरात को 143 रनों से हरा दिया. मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 207 रन बनाए. इसके जवाब में गुजरात की टीम 15.1 ओवरों में 64 रन बनाकर ऑल आउट हुई. मुंबई के लिए हरमनप्रीत ने 65 रन बनाए. जबकि साइक इशाक ने 4 विकेट झटके.
Womens Premier League Live: गुजरात जाएंट्स का 9वां विकेट गिरा. मोनिका पटेल 9 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 10 रन बनाकर आउट हुईं.
Womens Premier League Live: गुजरात जाएंट्स ने 14 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 56 रन बना लिए हैं. टीम को जीत के लिए 36 गेंदों में 152 रनों की जरूरत है. टीम के लिए दयालन हेमलता 21 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रही हैं. उन्होंने 2 छक्के और एक चौका लगाया है. दूसरे छोर पर मोनिका पटेल मौजूद हैं.
Womens Premier League Live: गुजरात जाएंट्स 8वां विकेट मानसी जोशी के रूप में गिरा. वे 19 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुईं.
Womens Premier League Live: गुजरात जाएंट्स ने 12 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 49 रन बना लिए हैं. टीम के लिए दयालन हेमलता 17 गेंदों में 24 रन बनाकर खेल रही हैं. दूसरे छोर पर मानसी जोशी डटी हुई हैं.
Womens Premier League Live: गुजरात जाएंट्स ने 7 विकेट के नुकसान के साथ महज 24 रन बनाए हैं. अब तक 9 ओवर हो चुके हैं. टीम के लिए दयालन हेमलता और मानसी जोशी बैटिंग कर रही हैं.
Womens Premier League Live: गुजरात जाएंट्स का छठा विकेट स्नेह राणा के रूप में गिरा. वे महज 1 रन बनाकर आउट हुईं.
Womens Premier League Live: गुजरात जाएंट्स का पांचवां विकेट जॉर्जिया वरेहम के रूप में गिरा. वे 11 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुईं. टीम ने 7 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 23 रन बना लिए हैं. इस समय हेमलता 5 रन बनाकर खेल रही हैं.
Womens Premier League Live: गुजरात जाएंट्स का चौथा विकेट सदरलैंड के रूप में गिरा. वे 14 गेंदों में महज 14 रन बनाकर आउट हुईं. उन्हेंस इशाक ने आउट किया. अब हेमलता का साथ देने के लिए जॉर्जिया वरेहम पहुंची हैं.
Womens Premier League Live: गुजरात जाएंट्स ने 4 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 11 रन बनाए हैं. टीम के लिए सदरलैंड 6 रन और दयालन हेमलता 2 रन बनाकर खेल रही हैं.
Womens Premier League Live: गुजरात जाएंट्स का तीसरा विकेट मेघना के रूप में गिरा. वे महज 2 रन बनाकर आउट हुईं. टीम ने महज 5 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए हैं.
Womens Premier League Live: गुजरात जाएंट्स को लगातार तीसरा झटका लगा. कप्तान बेथ मूनी चोटिल होकर रिटायर हर्ट हो गईं. इसके बाद हरलीन देओल बिना खाता खोले आउट हुईं. इसके बाद तीसरा झटका एश्ले गार्डनर के रूप में लगा. वे भी खाता नहीं खोल पाईं.
Womens Premier League Live: गुजरात जाएंट्स के लिए मेघना और बेथ मूनी ओपनिंग कर रही हैं. टीम ने 4 गेंदें ही खेली थी. इसी बीच बेथ मूनी के चोटिल होने की खबर. बेथ की एड़ी मुड़ गई है. वे रिटायर हर्ट हो गई हैं. उनकी जगह हरलीन देओल बैटिंग करने पहुंची हैं.
Womens Premier League Live: मुंबई इंडियंस के लिए हरमनप्रीत ने 65 रन, एमेलिया ने 24 गेंदों में नाबाद 45 रन, पूजा वस्त्राकर ने 15 रन और मैथ्यूज ने 47 रन बनाए. गुजरात के लिए स्नेह राणा ने 2 विकेट झटके. वेयरहम, तनुजा और गार्डनर ने एक-एक विकेट लिया.
Womens Premier League Live: मुंबई इंडियंस ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 207 रन बनाए. टीम ने गुजरात को जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य दिया है.
Womens Premier League Live: मुंबई ने 19 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 192 रन बना लिए हैं. पूजा वस्त्राकर और एमेलिया दोनों ही खतरनाक बैटिंग कर रही हैं.
Womens Premier League Live: मुंबई का चौथा विकेट कप्तान हरमनप्रीत कौर के रूप में गिरा. वे कप्तानी पारी खेलकर आउट हुईं. हरमनप्रीत ने 30 गेंदों का सामना करते हुए 65 रन बनाए. उन्होंने कुल 14 चौके लगाए. उनकी साथी खिलाड़ी एमेलिया 34 रन बनाकर खेल रही हैं.
Womens Premier League Live: मुंबई के लिए हरमनप्रीत कौर और एमेलिया केर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई. इन दोनों के बीच 68 रनों की साझेदारी हो चुकी है. केर 25 रन बनाकर खेल रही हैं. इसकी साथ हरमनप्रीत ने अर्धशतक पूरा कर लिया है. वे 11 चौकों की मदद से 22 गेंदों में कुल 51 रन बनाकर चुकी हैं.
Womens Premier League Live: मुंबई ने अब तक तूफानी प्रदर्शन किया है. टीम ने 14 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 124 रन बना लिए हैं. कप्तान हरमनप्रीत कौर 17 गेंदों में 31 रन बनाकर खेल रही हैं. वे 6 चौके लगा चुकी हैं. एमेलिया केर 10 गेंदों में 19 रन बनाकर खेल रही हैं. गुजरात के लिए गार्डनर, तनुजा और वेरहम 1-1 विकेट ले चुकी हैं.
Womens Premier League Live: मुंबई इंडियंस का दूसरा विकेट नेट सेवियर के रूप में गिरा. वे 18 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुईं. उन्होंने 5 चौके लगाए. गुजरात के लिए दूसरा विकेट वेयरहम ने लिया. इसके ठीक बाद टीम का तीसरा विकेट मैथ्यूज के रूप में गिरा. वे अर्धशतक लगाने से चूक गईं. मैथ्यूज 47 रन बनाकर आउट हुईं. मुंबई ने 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 77 रन बनाए.
Womens Premier League Live: मुंबई इंडियंस ने 8 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 61 रन बना लिए हैं. टीम के लिए मैथ्यूज 35 रन और नेट सेवियर 22 रन बनाकर खेल रही हैं. ये दोनों ही शानदार बैटिंग कर रही हैं.
Womens Premier League Live: मुंबई इंडियंस ने 6 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 44 रन बना लिए हैं. टीम के लिए मैथ्यूज 22 रन और नेट सेवियर 18 रन बनाकर खेल रही हैं.
WPL 2023 Live: बई इंडियंस वीमेंस का पहला विकेट यस्टिका भाटिया के रूप में गिरा. वे महज 1 रन बनाकर आउट हुईं. उन्हें तनुजा कंवर ने पवेलियन भेजा. मुंबई ने 4 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 22 रन बना लिए हैं. टीम के लिए मैथ्यूज 15 रन और नेट सेवियर 5 रन बनाकर खेल रही हैं.
Womens Premier League Live: गुजरात जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जा रहे मुकाबले का आगाज हो गया है. मुंबई के लिए यस्टिका भाटिया और हेले मैथ्यूज ओपनिंग कर रही हैं. गुजरात के लिए पहला ओवर गार्डनर ने किया. मुंबई ने पहले ओवर में से दो रन बनाए.
Womens Premier League Live: मुंबई इंडियंस महिला: हेले मैथ्यूज, यस्तिका भाटिया (डब्ल्यू), हरमनप्रीत कौर (सी), नेट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमायरा काजी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक
Womens Premier League Live: गुजरात जायंट्स : बेथ मूनी (कप्तान/विकेटकीपर), सबभिनेनी मेघना, हरलीन देओल, एशलेघ गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, दयालन हेमलता, जॉर्जिया वेयरहम, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल, मानसी जोशी
Womens Premier League Live: मुंबई और गुजरात के मैच के लिए हुए टॉस के दौरान पूर्व कोच रवि शास्त्री मौजूद रहे.
Womens Premier League Live: मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस के बाद कहा, हम सभी के लिए यह खास दिन है. हम इसे इन्जॉय करना चाहते हैं. यह अच्छा विकेट (पिच) है. लेकिन इसके साथ ही गेंदबाजों के लिए भी खास होगा. हमारे पास यंग प्लेयर्स हैं. वे आज के मुकाबले में खेलेंगे.
Womens Premier League Live: वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले के लिए गुजरात जाएंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
Womens Premier League Live: वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 का पहला मैच मुंबई और गुजरात के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए शाम 07.30 बजे टॉस होगा.
Womens Premier League Live: मुंबई इंडियंस वीमेंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मुकाबले से पहले पिच को देखा. वे ग्राउंड चेक करती हुई नजर आईं. इसका वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है.
Womens Premier League Live: नमस्कार. वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 का पहला मैच गुजरात जाएंट्स और मुंबई इंडियंस वीमेंस के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें तैयार हो चुकी हैं.
बैकग्राउंड
GG-W Vs MI-W Score WPL 2023: वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 का पहला और ऐतिहासिक मुकाबला गुजरात जाएंट्स और मुंबई इंडियंस वीमेंस के बीच खेला जाएगा. वीमेंस आईपीएल का आयोजन पहली बार हो रहा है. इसी वजह से यह मैच ऐतिहासिक है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम मुंबई ने पूरी तैयारी कर ली है. दूसरी ओर बेथ मूनी की कप्तानी वाली टीम गुजरात है. इन दोनों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.
मुंबई और गुजरात के बीच वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला और ऐतिहासिक मैच खेला जाएगा. इसके लिए बेथ मूनी की टीम ने प्लेइंग इलेवन में भारतीय खिलाड़ी स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल और मानसी जोशी को शामिल किया. इनके साथ-साथ दयालन हेमलता को भी जगह मिली है. विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो जॉर्जिया वेयरहम और एनाबेल सदरलैंड को मौका दिया गया है.
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम मुंबई ने यस्टिका भाटिया, अमनजोत कौर और पूजा वस्त्राकर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. हुमायरा काजी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता और सायका इशाक भी पहले मुकाबले के दौरान मैदान पर होंगी.
प्लेइंग इलेवन -
गुजरात जाएंट्स: बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), सबभिनेनी मेघना, हरलीन देओल, एशलेघ गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, दयालन हेमलता, जॉर्जिया वेयरहम, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल, मानसी जोशी
मुंबई इंडियंस महिला: हेले मैथ्यूज, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नेट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमायरा काजी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -