WPL 2023: गुजरात जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा सीजन का पहला मुकाबला, जानिए कहां देख सकेंगे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
WPL 2023 Live: विमेंस प्रीमियर लीग के पहले संस्करण का पहला मुकाबला 4 मार्च को गुजरात जाइंट्स और मुंबई इंडियंस महिला टीम के बीच में मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा.
GG-W Vs MI-W WPL 2023 Live Streaming: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले संस्करण का आगाज होने में अब 24 घंटे से भी कम का समय बचा है. इस टी20 लीग का पहला मुकाबला 4 मार्च को गुजरात जाइंट्स और मुंबई इंडियंस महिला टीम के बीच में मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा. इस पूरे सीजन का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा. गुजरात जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच में खेले जाने वाले मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर होगी.
दोनों ही टीमों को लेकर बात की जाए तो उनमें एक से शानदार महिला खिलाड़ियों के नाम देखने को मिल जायेंगे. गुजरात जाइंट्स की टीम की कप्तान जहां ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी बेथ मूनी करते हुए दिखाई देने वाली हैं वहीं मुंबई इंडियंस महिला टीम की कप्तानी का जिम्मा हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है.
WPL के पहले संस्करण की शुरुआत को लेकर सभी क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे, जो अब लगभग खत्म होने जा रहा है. इस पहले संस्करण में कुल 5 फ्रेंचाइजी हिस्सा ले रही हैं. जिसमें गुजरात जाइंट्स और मुंबई इंडियंस महिला टीम के अलावा दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम शामिल है.
इस मुकाबले को लेकर दोनों ही टीमों की प्रमुख खिलाड़ियों को लेकर बात की जाए तो उसमें गुजरात जाइंट्स की टीम में एश्ले गार्डनर के अलावा सोफी डंकली भी खेलते हुए दिखाई देने वाली हैं. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम महिला टीम में हेली मैथ्यूज के अलावा नताली सिवर ब्रंट और एमेलिया केर मुख्य भूमिका निभाते हुए दिख सकती हैं.
कहां देख सकते हैं पहले मैच का सीधा प्रसारण?
गुजरात जाइंट्स और मुंबई इंडियंस महिला टीम के बीच में खेले जाने वाले इस सीजन के इस मैच का सीधा प्रसारण शाम 7:30 बजे स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर शुरू होगा जिनके पास पूरे सीजन के मैचों का ब्रॉडकास्ट अधिकार है. वहीं इस मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा की एप और वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं. जिसमें जियो सिनेमा पर उन्हें इस मैचों को 4K में भी देखने की सुविधा मिलेगी.
यह भी पढ़े...
WTC Final: अहमदाबाद टेस्ट के भरोसे भारतीय टीम, जानें WTC फाइनल में पहुंचने के क्या हैं समीकरण