नई दिल्ली/माउंट माउंगानुई: एक बार फिर अनुकुल रॉय की मिस्ट्री गेंदबाज़ी और शुभमान हिल के बेहतरीन खेल की मदद से भारतीय टीम ने ग्रुब बी के अपने आखिरी मुकाबले को भी जीत लिया है. धमाकेदार अंदाज़ में अपना दबदबा कायम रखते हुए भारतीय टीम ने ज़िम्बाबवे को 10 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. जहां उसका मुकाबला बांग्लादेश के साथ होगा.


पहले ऑस्ट्रेलिया, फिर पापुआ न्यू गिनी और अब ज़िम्बाबवे. तीनों टीमों को करारी शिकस्त हुए भारतीय टीम ने आज तीसरा मुकाबला भी जीत लिया.


टॉस जीतना भी ज़िम्बाब्वे टीम के लिए कोई शुभ संकेत लेकर नहीं आया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ज़िम्बाबवे की टीम को भारतीय युवा गेंदबाज़ों ने अपनी धार पर नचाए रखा और पूरी ज़िम्बाबवे की टीम महज़ 154 रन ही बना सकी.


अनुकुल रॉय की स्पिन गेंदबाज़ी का किसी भी विरोधी बल्लेबाज़ के पास कोई जवाब नहीं रहा. अनुकुल ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 7.1 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट चटकाए. जिसमें उन्होंने एक मेहन ओवर भी फेंका. अनुकुल के अलावा अर्शदीप के आगे भी विरोधी टीम नतमस्तक हो गई. 







अर्शदीप ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 7 ओवरों में 2 विकेट चटकाए और विरोधी टीम को रन लेने का कोई भी मौका नहीं दिया. उनके 7 ओवरों के स्पेल में ज़िम्बाबवे के बल्लेबाज़ 1.42 के इकॉनोमी रेट से 10 रन ही बना सके.


इनके अलावा अभिषेक शर्मा ने 2, पराग और शिवम मावी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. सभी गेंदबाज़ी के आगे पूरी ज़िम्बाब्वे की टीम 48.1 ओवर में 154 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई.


जिसके जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने आज एक प्रयोग किया और अपने दोनों ओपनर्स की जगह शुभमन गिल और विकेटकीपर हार्विक देसाई को बल्लेबाज़ी के लिए भेजा. लेकिन इन दोनों बल्लेबाज़ों ने तो ऐसी बल्लेबाज़ी की कि मानो ये ही भारतीय टीम की सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग जोड़ी हो.


दोनों बल्लेबाज़ों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे करते हुए बिना कोई विकेट गंवाए टीम को 10 विकेटों से शानदार जीत दिला दी.


शुभमान गिल ने एक बार फिर से अपने बल्ले का ज़ौहर दिखाया और महज़ 59 गेंदों में 90 रन ठोक दिए. शुभमान के इस प्रदर्शन के बाद वो अंडर 19 वनडे क्रिकेट के और भी बेजोड़ बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होंने अब तक खेली 12 पारियों में 103.33 के औसत से 930 रन बना दिए हैं. जिनमें उन्होंने 3 बार शतक और 5 बार अर्धशतक जड़ा है. वहीं हार्विक ने 56 रन बनाए.


ज़िम्बाबवे के खिलाफ भारतीय टीम 10 विकेट से जीतकर अंडर-19 के इतिहास की दूसरी ऐसी टीम बन गई है जिसने लगातार 2 मुकाबले 10 विकेट से जीते हैं.