Virat Kohli Viral: विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रति फैंस में गजब की दीवानगी देखने को मिलती रहती है. पूर्व भारतीय कप्तान की फैन फॉलोइंग भारत के अलावा दुनियाभर में है. विराट कोहली जहां जाते हैं उनकी एक झलक देखने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ती है. बहरहाल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो (Viral Video) में एक महिला फैन विराट कोहली के स्टैचू को चूमती नजर आ रही है. अब यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वहीं, इस वायरल वीडियो पर फैंस लगातार फनी कमेंट्स कर रहे हैं.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में महिला विराट कोहली के स्टैचू को किस रही है. वहीं, इसका वीडियो भी बनाया गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इसके अलावा फैंस लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


बताते चलें कि विराट कोहली फिलहाल भारतीय टीम के साथ हैं. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम ने सीरीज के पहले दोनों टेस्ट में कंगारूओं को शिकस्त दी. वहीं, अब इस सीरीज का तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है.







आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया-


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर , सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव और जयदेव उनादकट.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में इन खिलाड़ियों को मिला मौका


इसके अलावा बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का एलान किया है. वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में रवींद्र जडेजा की लंबे वक्त बाद वापसी हुई है. वहीं 10 साल बाद टीम में जयदेव उनादकट की भी वापसी हुई है.


वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम:


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट.


ये भी पढ़ें-


Women T20 WC: 'करो या मरो' के मुकाबले में टीम इंडिया को मिली जीत, आयरलैंड को DL मेथड से हराया, सेमीफाइनल में किया प्रवेश


INDW vs IREW: टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, डकवर्थ लुईस नियम से आयरलैंड को 5 रनों से हराया