एक्सप्लोरर
Advertisement
DRS को लेकर इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को दी नसीहत, कहा- धोनी से ले लो कुछ टिप्स
टिम पेन जहां स्टीव वॉ के बाद एशेज सीरीज को वापस पाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बन गए हैं तो वहीं डीआरएस को लेकर ये सीरीज उनके लिए बेहद खराब रही.
एशेज सीरीज 2019 आखिरकार खत्म हो चुका है. इस दौरान कल आखिरी और फाइनल टेस्ट में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर सीरीज ड्रॉ करवा दिया. हालांकि एशेज अभी भी ऑस्ट्रेलिया के पास ही है. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 135 रनों से मात दिया. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के दमदार प्रदर्शन की वजह से एशेज ऑस्ट्रेलिया के पास वापस आ सका.
हालांकि ऑस्ट्रेलिया कप्तान टिप पेन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ के बाद ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं. पेन को फिलहाल DRS को लेकर अभी काफी मेहनत करने की जरूरत है.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि डीआरएस को लेकर अब उन्हें काफी बुरे सपने आने लगे हैं. क्योंकि वो इस दौरान दो बार फेल हो गए. उनके लिए ये एक चैलेंज जैसा था. तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद टिम पेन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. उन्होंने इस दौरान कहा कि, मुझसे गलती हो रही है. मुझे नहीं पता कि मुझे क्या कहना चाहिए लेकिन मेरे लिए ये एक डरावने सपने जैसा है.
उन्होंने आगे कहा, '' ये काफी तेज है और काफी मुश्किल काम है. अंपायरों के लिए मेरे मन में और इज्जत बढ़ गई है. टेस्ट क्रिकेट अक्सर मुश्किल होता है. पेन के खराब डीआरएस निर्णय को देखते हुए अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने उन्हें एक नसीहत दे डाली. चोपड़ा ने कहा कि अगर आपको कुछ टिप्स चाहिए तो आप डीआरएस के बार में धोनी से पूछ सकते हैं कि क्या वो अपने शिष्यों को तैयार करने के लिए राजी हैं??? धोनी रिव्यू सिस्टम''Give a call to Dhoni. See if he’s ready to take students 🤣😂 Dhoni Review System. https://t.co/kcfuH1S6tQ
— Aakash Chopra (@cricketaakash) September 15, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
झारखंड
इंडिया
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
राजेश ठाकुरझारखंड कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष
Opinion