(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Dinesh Karthik ने महेन्द्र सिंह धोनी को दिया अपनी सफलता का श्रेय, कहा- माही भाई का हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपनी सफलता का श्रेय पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को देते हुए कहा कि माही भाई का हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा.
Dinesh Karthik On MS Dhoni: राजकोट टी20 में भारतीय टीम (Indian Team) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) को 82 रनों से हराया. इस जीत में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का अहम योगदान रहा. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 27 बॉल पर 55 रनों की शानदार पारी खेली. अब दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपनी इस शानदार पारी का श्रेय पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को दिया है. उन्होंने कहा कि महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने उन्हें सलाह दी थी कि अपने व्यक्तिगत खेल के बदले टीम की जरूरत के मुताबिक खेलें. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान की यह सलाह काफी काम आया. साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए वह हमेशा महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का शुक्रगुजार रहेंगे.
'माही भाई का हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा'
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा कि मैंने अपने शुरूआती दिनों में महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से पूछा कि दबाव को कैसे दूर किया जा सकता है. जिसके जवाब में माही भाई ने बड़ी साधारण सलाह दी. उन्होंने कहा कि अपने व्यक्तिगत स्कोर के बारे में सोचना बंद कर दो, बस अपनी टीम की जरूरत के मुताबिक सोचो. माही भाई ने कहा कि हमेशा टीम की जरूरत के मुताबिक खेलो. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा कि माही भाई की यह बात मेरे जेहन में बैठ गई. जिसके बाद एक क्रिकेटर के तौर पर मैं पहले बेहतर हुआ. साथ ही उन्होंने कहा कि आज अगर मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं तो इसमें माही भाई की उस सलाह का अहम योगदान है.
In-flight insightful conversation 👌
— BCCI (@BCCI) June 18, 2022
Learning from the great @msdhoni 👍
Being an inspiration 👏
DO NOT MISS as @hardikpandya7 & @DineshKarthik chat after #TeamIndia's win in Rajkot. 😎 😎 - By @28anand
Full interview 📽️👇 #INDvSA | @Paytmhttps://t.co/R6sPJK68Gy pic.twitter.com/wx1o9dOPNB
'वक्त के साथ कुछ भी नहीं बदला है'
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा कि वक्त के साथ कुछ भी नहीं बदला है. उन्होंने कहा कि मेरे सीने पर जो निशान है, उसके लिए मैंने खेलना शुरू किया. आज भी उसी के लिए खेल रहा हूं. विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि वक्त के साथ मैं बेहतर होना चाहता हूं. वहीं, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि आईपीएल (IPL) में जो काम मैंने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए किया, वहीं काम भारतीय टीम (Indian Team) के लिए भी करना चाहता हूं. गौरतलब है कि इस साल आईपीएल (IPL) में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान थे. उन्होंने इस सीजन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस सीजन 16 मैचों में 458 रन बनाने के अलावा 8 विकेट भी अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-
ENG Vs NZ: न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ना जारी, अब स्टार बल्लेबाज कॉनवे कोविड पॉजिटिव हुए