उत्तराखंड के चमोली में रविवार को ग्लेशियर टूटने की घटना सामने आई है. ग्लेशियर टूटने की वजह से चमोली में भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है. ऐसे मुश्किल में भारत के स्टार क्रिकेटर रिषभ पंत लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. रिषभ पंत ने कहा है कि वह चेन्नई टेस्ट की अपनी मैच फीस बचाव कार्य के लिए दान में देंगे.
रिषभ पंत ने ट्वीट कर ग्लेशियर टूटने की घटना के प्रति अपना दुख व्यक्त किया है. पंत ने लिखा, ''ग्लेशियर टूटने की घटना से मुझे गहरा दुख पहुंचा है. मैंने अपनी मैच फीस को राहत कार्य के लिए दान में देने का फैसला किया है.''
रिषभ पंत ने लोगों से दान देने की अपील भी की. उन्होंने लिखा, ''इस मुश्किल वक्त में सभी को मदद के लिए आगे आना चाहिए. मेरी आप सभी लोगों से अपील है कि बचाव कार्य के लिए ज्यादा से ज्यादा दान दें.''
रिषभ पंत उत्तराखंड के रहने वाले हैं. रिषभ पंत का जन्म उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में हुआ है. रिषभ पंत ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के जरिए महज 23 साल की उम्र में ही टीम इंडिया में अपनी अहम जगह बना ली है.
चेन्नई टेस्ट में खेली अहम पारी
ऑस्ट्रेलिया में भारत को शानदार जीत दिलाने के बाद चेन्नई टेस्ट में भी रिषभ पंत ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा. टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट में 73 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए थे. लेकिन रिषभ पंत ने 91 रन की पारी खेलकर इंडिया को संभाला. इंडिया में यह पंत की तीसरी पारी थी और वह तीनों पारियों में 90 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रहे हैं. हालांकि इंडिया में अपना पहला शतक जड़ने के लिए पंत को थोड़ा और इंतजार करना होगा.
IND Vs ENG: दूसरे टेस्ट के लिए आज से टिकटों की बिक्री शुरू, लेकिन सिर्फ इस से मिलेगा टिकट