आईपीएल के रोमांच और अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के लिए पूरी तरह तैयार है. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को आयरलैंड के खिलाफ दो टी 20 मुकाबले जो कि 27 और 29 जून को खेले जाएंगे. जिसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करेगी जहां पहले तीन टी 20 फिर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. छोटे फॉर्मेट के मुकाबलों के बाद कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस टेस्ट सीरीज का हर कोई लंबे समय से इंतजार कर रहा है और देखना चाहता है कि कोहली किस तरह यहां प्रदर्शन करते हैं. दौरे पर रवाना होने से पहले कप्तान कोहली ने कहा कि वो मैदान पर उतरने के लिए बेताब हैं.
मीडिया से बात करते हुए कप्तान कोहली ने कहा कि वो पूरी तरह फिट हैं और एकबार फिर मैदान पर उतरने के लिए बेताब हैं. उन्होंने कहा, 'मैं 110 प्रतिशत फिट हूं और जाने के लिए पूरी तरह तैयार हूं. मेरी गर्दन पूरी तरह ठीक है, मैंने मुबंई में इसके लिए 6-7 सेशन लिए. आईपीएल के बाद लंबा ब्रेक मेरे लिए जरूरी था और अब में तरोताजा महसूस कर रहा हूं.'
आपको बता दें कि कप्तान कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले खुद को वहां की कंडिशन में ढालने के लिए काउंटी टीम सर्रे से करार किया था लेकिन गर्दन में लगी चोट के कारण वहां नहीं जा पाए. हालाकि कोहली इससे पूरी तरह खुश हैं कि उन्होंने काउंटी क्रिकेट नहीं खेला. उन्होंने कहा, 'काउंटी क्रिकेट न खेलना सबसे अच्छा पल रहा. हालाकि मैं वहां खेलना चाहता था ताकि खुद को हर तरह की परिस्थिति में ढाल सकूं लेकिन अब सब कुछ सही लग रहा है मैं 110 प्रतिशत फिट हूं और मैदान पर उतरने के लिए बेताब हूं.'
कोहली ने कहा कि दौरे का कार्यक्रम इस तरह से है कि टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले टीम को वहां कि परिस्थितियों से तालमेल बैठाने के लिए काफी समय मिल जाएगा. आपको बता दें कि भारतीय टीम चार साल पहले इंग्लैंड के दौरे पर गई थी जहां कोहली का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और 10 पारी में किसी तरह 100 रन जुटा पाए थे.