Glenn Maxwell Catch: बुधवार को बिग-बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स और ब्रिस्बेन हीट की सामने-सामने थी. इस मुकाबले मेलबर्न स्टार्स के ग्लेन मैक्सवेल ने हैरतअंगेज कैच पकड़ा. ग्लेन मैक्सवेल के कैच पर क्रिकेट फैंस को यकीन नहीं रहा है. इसके अलावा बल्लेबाज समेत गेंदबाज हैरान रह गए. इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने गजब का एथलिटिज्म और टाइमिंग दिखाया. ग्लेन मैक्सवेल के कैच को बैग-बैश इतिहास के सबसे बेहतरीन कैच में गिना जा रहा है. जब ग्लेन मैक्सवेल ने कैच पकड़ा उसके बाद कमेंटेटर यकीन नहीं कर पा रहे थे.


ग्लेन मैक्सवेल ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच


यह वाक्या ब्रिस्बेन हीट की पारी के 17वें ओवर का है. मेलबर्न स्टार्स के लिए डेन लॉरेंस गेंदबाजी कर रहे थे. डेन लॉरेंस की गेंद पर विल प्रिसविज ने शानदार शॉट खेला. ऐसा लग रहा था कि गेंद छक्के के लिए बाउंड्री पार चली जाएगी, लेकिन बीच में ग्लेन मैक्सवेल आ गए. पहले ऐसा लगा कि ग्लेन मैक्सवेल छक्का तो बचा लेंगे, लेकिन कैच नामुमकिन है. बहरहाल ग्लेन मैक्सवेल ने हैरतअंगेज कैच से सबको हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर ग्लेन मैक्सवेल का कैच तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






ग्लेन मैक्सवेल की टीम ने ब्रिस्बेन हीट को हराया


वहीं, इस मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल की टीम मेलबर्न स्टार्स ने ब्रिस्बेन हीट को हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्रिस्बेन हीट ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 149 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह मेलबर्न स्टार्स के सामने जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य था. मेलबर्न स्टार्स ने 18.1 ओवर में 7 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. ब्रिस्बेन हीट को 3 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा. हालांकि, ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाज के तौर पर फ्लॉप रहे. बतौर बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल पहली ही गेंद पर चलते बने, लेकिन टीम जीत दर्ज करने में जरूर कामयाब रही.


ये भी पढ़ें-


Watch: फील्डर ने गिरते-पड़ते किसी तरह गेंद को रोका, लेकिन फिर हो गया 'हादसा'... वीडियो देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी