Glenn Maxwell Leg Fracture: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को बड़ी चोट लगी गई है. उन्हें पैर में फ्रैक्चर हुआ है. इसके बाद उनका क्रिकेट से करीब 3-4 महीनें दूर रहना तय है. मैक्सवेल टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा थे. इसमें उनका मिला-जुला परफॉर्मेंस देखने को मिला था. मैक्सवेल ने टी20 विश्व कप की कुल चार पारियों में 39.33 की औसत से कुल 118 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 161.64 का रहा था. वहीं, उनका हाई स्कोर 54* रन रहा था.


कैसे लगी चोट


दरअसल, मैक्सवेल अपने एक दोस्त की बर्थे पार्टी में गए थे. वहीं पर उनके साथ ये हादसा हो गया. मैक्सवेल का पैर फ्रैक्चर हो गया है. वो अपने दोस्त के घर के पीछे बने आंगन मे दौड़ते हुए आ रहे थे. इसी दौरान उनका पैर फिसल गया. फ्रैक्चर के चलते उनका पैर पूरी तरह से जकड़ गया है. इस घटना के बाद मैक्सवेल लंबे वक़्त क्रिकेट से दूर रहेंगे. अगले हफ्ते से इंग्लैंड के खिलाफ खेले जानी वाली सीरीज़ में मैक्सवेल को शामिल किया गया था. अब इस सीरीज़ से वो बाहर हो चुके हैं.


ऑस्ट्रेलिया को होगा नुकसान


मैक्सवेल का बाहर होना ऑस्ट्रेलिया बड़ा नुकसान साबित होगा. वो शानदार बल्लेबाज़ी ऑलराउंडर हैं. मैक्सवेल अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए बखूबी जाने जाते हैं. उनके पास लंबे छक्के लगाने की काबिलियत है. मैक्सवेल पल में मैच का रुख बदल सकते हैं.


गौरतलब है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेले हैं. 2012 में ऑस्ट्रेलिया के डेब्यू करने वाले मैक्सवेल अब तक टीम के लिए कुल 7 टेस्ट मैच, 127 वनडे और 98 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं. टी20 इंटरनेशनल में मैक्सवेल सबसे आक्रामक रूप में दिखाई देते हैं. उन्होंने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 28.40 की औसत 2159 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150.97 का रहा है.


 ये भी पढ़ें....


PAK vs ENG T20 WC Final LIVE: खिताब के लिए कुछ देर बाद शुरू होगी पाकिस्तान और इंग्लैंड की टक्कर


PAK vs ENG Dream11 Tips: टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए ये होगी परफेक्ट ड्रीम-11, इन्हें बनाएं कप्तान